सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विराट vs सचिन : वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर से काफी बेहतर हैं कोहली के आंकड़े विराट कोहली आंकड़ों के लिहाज से हर स्तर पर सचिन को पीछे छोड़ रहे हैं और खुद को उनसे बेहतर खिलाड़ी साबित कर रहे हैं। आप भी आठ प्वाइंट्स में पढ़िए सचिन और विराट के बारे में क्या कहते हैं आंकड़े...?

विराट vs सचिन : वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर से काफी बेहतर हैं कोहली के आंकड़े

विराट कोहली आंकड़ों के लिहाज से हर स्तर पर सचिन को पीछे छोड़ रहे हैं और खुद को उनसे बेहतर खिलाड़ी साबित कर रहे हैं। आप भी आठ प्वाइंट्स में पढ़िए सचिन और विराट के बारे में क्या कहते हैं आंकड़े...?
Virat Kohli.jpg (Photo: BCCI Archive)
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली की ​दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर की बराबरी का बल्लेबाज करार दिया है। विराट कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता की तारीफ करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, 'मेरे पास विराट कोहली की तारीफ में कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को काफी करीब से देखा है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाते हुए देखा है। विराट कोहली किसी भी स्तर पर उनसे कम नहीं है। यह देखना बहुत दिलचस्प है कि वह किसी भी परिस्थिति में खेल सकता है और गेम को अपनी बल्लेबाजी से बदल सकता है। वह पूरी टीम का बोझ अपने कंधों पर उठा सकता है।'
आंकड़ों में सचिन तेंदुलकर से मीलों आगे हैं विराट कोहली
गांगुली ने कहा, 'हम सबने देखा कि जब इंग्लैंड की कठिन परिस्थि​तियों में अन्य सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे थे तो वह शतक बना रहा था। विंडीज के साथ गुवाहाटी वनडे में भारत एक समय मुश्किल में था, लेकिन विराट कोहली ने टीम को संभाल लिया। वह भारत और विश्व के महानतम खिलाड़ियों में अपना स्थान बना चुका है। वह अभी 30 साल का भी नहीं हुआ है। उसके पास बहुत समय बचा हुआ है। साल 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद से विराट ने खुद की बल्लेबाजी में आश्चर्यजनक सुधार किया है और उसके बाद से 39 अंतरराष्ट्रीय शतक बना चुका है। यह विश्वास से परे है। वह हर उभरते हुए क्रिकेटर के लिए एक उदाहरण है।'
सौरव गांगुली ने विराट कोहली को वनडे में भले ही सचिन की बराबरी का खिलाड़ी बताया है लेकिन उनके आंकड़ें कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं। दरअसल, विराट कोहली आंकड़ों के लिहाज से हर स्तर पर सचिन को पीछे छोड़ रहे हैं और खुद को उनसे बेहतर खिलाड़ी साबित कर रहे हैं। आप भी आठ प्वाइंट्स में पढ़िए सचिन और विराट के बारे में क्या कहते हैं आंकड़े ...
1. विराट कोहली ने 213 मैच की 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन ने वनडे में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 259 पारियां खेली थीं। 
2. सचिन ने 342वें वनडे की 331वीं पारी में अपना 37वां शतक लगाया था। जबकि विराट कोहली ने उनसे 126 पारियां कम खेलकर ही अपना 37वां शतक ठोक दिया है।
3. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 वनडे की 452 पारियों में 49 शतक लगाए हैं। यानी उन्होंने अपनी हर 9वीं पारी में एक शतक बनाया। विराट कोहली अब तक के करियर में हर 5वीं पारी में एक शतक बना रहे हैं। 
4. विराट कोहली अगर इसी रफ्तार से खेले तो वह वनडे की 331 पारियों तक 60 शतक बना सकते हैं। उन्होंने यदि अपने वर्तमान प्रदर्शन को जारी रखते हुए सचिन के बराबर 463 वनडे मैच खेले तो उनके शतकों की संख्या 80 से ज्यादा हो सकती है।
5. विराट कोहली आने वाले मैचों में भी अगर हर 5वीं पारी में शतक लगाते हैं तो उन्हें सचिन तेंदुलकर का वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 60 पारियों और लगेंगी।
6. विराट का रन औसतर सचिन से काफी बेहतर है। सचिन ने अपने वनडे करियर में 44.83 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 59.62 की औसत से रन बना रहे हैं। विराट की स्ट्राइक रेट 92.85 की है। सचिन की स्ट्राइक रेट 86.23 की थी।
7. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 18,426 रन बनाए थे। विराट कोहली को यदि सचिन के बराबर पारियां खेलने को मिलीं तो मौजूदा रफ्तार के हिसाब से वह 452 पारियों में 22,216 रन बना देंगे।
8. सचिन तेंदुलकर ने 71.51 की स्ट्राइक रेट से अपने 10 हजार वनडे रन पूरे किए थे। वहीं, विराट कोहली ने 85.99 की स्ट्राइक रेट के साथ अपने 10 हजार वनडे रन पूरे किए। विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं जबकि सचिन ने अपने वनडे करियर में अधिकतर समय ओपनिंग ही की।

टिप्पणियाँ

WElcom VO tech world

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा सलमान के शो में चार चांद लगाने वाली है। खबरें है कि मलाइका इस शो पर अपने नए शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का प्रमोशन करने आएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो मलाइका का नया शो उसी प्रोडक्शन तले बन रहा है जो बिग बॉस को भी ऑन एयर कर रहा है। ऐसे में जल्द ही मलाइका लोनावला स्थित बिग बॉस में अपने शो को प्रमोट करने आएंगी। मलाइका और सलमान बीते हफ्ते ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से शूट कैंसल कर दिया गया। फिलहाल तो शो की टीम शूटिंग की नई डेट फाइनल करने में जुटी हुई है। खैर ये तो जगजाहिर है कि मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार के लिए हमेशा की तरह ही काफी मायने रखती है और साथ ही वह हर मौके पर खान परिवार के साथ भी नजर आती है।  बता दें कि वीकेंड के वार पर शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी भी नजर आने वाली है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने के लिए वीकेंड क...

About महात्मा गांधी

महात्मा गांधी   मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर , काठियावाड़ , गुजरात , भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई दिल्ली , भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू, गांधीजी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सत्याग्रह, अहिंसा, शांति राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हस्ताक्षर मोहनदास करमचन्द गांधी ( २ अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८ ) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत...

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है?

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है? अगर पिछले कुछ वक्त में एलॉन मस्क पर नजर डालें तो वो बस गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं. लगता है कि एलॉन मस्क के साथ कुछ गड़बड़ है.                 स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क आखिर जिस मुसीबत को दावत दे रहे थे, वो उनके गले लग गई है. हालांकि, पहले ही कह दूं कि मुसीबतों को अपने सिर पर चढ़ाकर रखने वाले मस्क को इसकी शायद ही चिंता होगी. पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर पर खुलेआम वर्नन अनस्वर्थ नाम के शख्स को चाइल्ड रेपिस्ट और सेक्स ट्रैफिकर साबित करने पर तुले हुए थे. अब उस शख्स ने उन पर केस करने का फैसला ले लिया है. साथ ही अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की नजर भी मस्क पर है. मस्क ने कुछ हफ्ते पहले अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट करने का शिगूफा छोड़ा था, ये कहते हुए कि उन्होंने इसके लिए 72 बिलियन डॉलर का फंड सिक्योर कर लिया है.  ब्लूमबर्ग  की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस टेस्ला के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में जांच शुरू कर रहा है, और ये सब हुआ है मस्क क...