सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दिल्ली: घर में घुसकर दो बहनों की हत्या, पुलिस को किसी परिचित पर शक

दिल्ली: घर में घुसकर दो बहनों की हत्या, पुलिस को किसी परिचित पर शक


Delhi Police

बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में गुरुवार को दो बुजुर्ग बहनों की हत्या का मामला सामने आया है। अभी तक इस वारदात के पीछे किसी जानकार का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे गई है।
जानकारी के अनुसार 75 साल की उषा पाठक एवं 70 साल की आशा पाठक सगी बहनें हैं। दोनों करीब 35 साल से स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के पास स्थित सोसायटी के फ्लैट में रहती थीं। आशा हापुड़ के एक कालेज से संगीत की शिक्षक से और उषा कृषि भवन से लाइब्रेरियन के पद से अवकाश प्राप्त थीं। दोनों बहनों ने विवाह नहीं किया था और एक साथ ही रहती थीं।
बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर को दूसरी मंजिल पर रह रहीं पाठक बहनों के फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था। इसपर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने आवाज दी। जब किसी ने कोई जवाब नहीं दिया तो पड़ोसी घर में गए तो उन्होंने देखा कि दोनों बहनें मृत पड़ी हैं। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे फ्लैट को कब्जे में ले लिया।
फ्रेंडली इंट्री का शक
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फ्लैट के एक हिस्से में उषा और दूसरे हिस्से में आशा पड़ी थीं। उषा की गला घोंटकर हत्या की गई थी और आशा के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि घर की हालत देखकर लग रहा है कि किसी जानकार ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद से हत्यारों ने पूरे घर की तलाशी ली है। इस वजह से घर थोड़ा अस्त व्यस्त लग रहा है। 
अधिकारियों ने बताया कि घर से क्या गायब हुआ है यह बताना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। हत्यारे या तो लूट के इरादे से आए थे या फिर किसी अन्य चीज की तलाश थी। अब इस बात का खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से ही हो पाएगा। 

वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस की पांच स्पेशल टीम गठित की गई है। एक टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक देर रात तक मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

  1. Very nice post here thanks for it .I always like and such a super contents of these
    post.Excellent and very cool idea and great content of different kinds of the valuable
    information.
    Live Streaming Company in Delhi

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

WElcom VO tech world

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा सलमान के शो में चार चांद लगाने वाली है। खबरें है कि मलाइका इस शो पर अपने नए शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का प्रमोशन करने आएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो मलाइका का नया शो उसी प्रोडक्शन तले बन रहा है जो बिग बॉस को भी ऑन एयर कर रहा है। ऐसे में जल्द ही मलाइका लोनावला स्थित बिग बॉस में अपने शो को प्रमोट करने आएंगी। मलाइका और सलमान बीते हफ्ते ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से शूट कैंसल कर दिया गया। फिलहाल तो शो की टीम शूटिंग की नई डेट फाइनल करने में जुटी हुई है। खैर ये तो जगजाहिर है कि मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार के लिए हमेशा की तरह ही काफी मायने रखती है और साथ ही वह हर मौके पर खान परिवार के साथ भी नजर आती है।  बता दें कि वीकेंड के वार पर शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी भी नजर आने वाली है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने के लिए वीकेंड क...

About महात्मा गांधी

महात्मा गांधी   मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर , काठियावाड़ , गुजरात , भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई दिल्ली , भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू, गांधीजी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सत्याग्रह, अहिंसा, शांति राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हस्ताक्षर मोहनदास करमचन्द गांधी ( २ अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८ ) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत...

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है?

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है? अगर पिछले कुछ वक्त में एलॉन मस्क पर नजर डालें तो वो बस गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं. लगता है कि एलॉन मस्क के साथ कुछ गड़बड़ है.                 स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क आखिर जिस मुसीबत को दावत दे रहे थे, वो उनके गले लग गई है. हालांकि, पहले ही कह दूं कि मुसीबतों को अपने सिर पर चढ़ाकर रखने वाले मस्क को इसकी शायद ही चिंता होगी. पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर पर खुलेआम वर्नन अनस्वर्थ नाम के शख्स को चाइल्ड रेपिस्ट और सेक्स ट्रैफिकर साबित करने पर तुले हुए थे. अब उस शख्स ने उन पर केस करने का फैसला ले लिया है. साथ ही अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की नजर भी मस्क पर है. मस्क ने कुछ हफ्ते पहले अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट करने का शिगूफा छोड़ा था, ये कहते हुए कि उन्होंने इसके लिए 72 बिलियन डॉलर का फंड सिक्योर कर लिया है.  ब्लूमबर्ग  की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस टेस्ला के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में जांच शुरू कर रहा है, और ये सब हुआ है मस्क क...