दिल्ली: घर में घुसकर दो बहनों की हत्या, पुलिस को किसी परिचित पर शक

बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में गुरुवार को दो बुजुर्ग बहनों की हत्या का मामला सामने आया है। अभी तक इस वारदात के पीछे किसी जानकार का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे गई है।
जानकारी के अनुसार 75 साल की उषा पाठक एवं 70 साल की आशा पाठक सगी बहनें हैं। दोनों करीब 35 साल से स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के पास स्थित सोसायटी के फ्लैट में रहती थीं। आशा हापुड़ के एक कालेज से संगीत की शिक्षक से और उषा कृषि भवन से लाइब्रेरियन के पद से अवकाश प्राप्त थीं। दोनों बहनों ने विवाह नहीं किया था और एक साथ ही रहती थीं।
बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर को दूसरी मंजिल पर रह रहीं पाठक बहनों के फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था। इसपर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने आवाज दी। जब किसी ने कोई जवाब नहीं दिया तो पड़ोसी घर में गए तो उन्होंने देखा कि दोनों बहनें मृत पड़ी हैं। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे फ्लैट को कब्जे में ले लिया।
फ्रेंडली इंट्री का शक
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फ्लैट के एक हिस्से में उषा और दूसरे हिस्से में आशा पड़ी थीं। उषा की गला घोंटकर हत्या की गई थी और आशा के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि घर की हालत देखकर लग रहा है कि किसी जानकार ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद से हत्यारों ने पूरे घर की तलाशी ली है। इस वजह से घर थोड़ा अस्त व्यस्त लग रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फ्लैट के एक हिस्से में उषा और दूसरे हिस्से में आशा पड़ी थीं। उषा की गला घोंटकर हत्या की गई थी और आशा के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि घर की हालत देखकर लग रहा है कि किसी जानकार ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद से हत्यारों ने पूरे घर की तलाशी ली है। इस वजह से घर थोड़ा अस्त व्यस्त लग रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि घर से क्या गायब हुआ है यह बताना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। हत्यारे या तो लूट के इरादे से आए थे या फिर किसी अन्य चीज की तलाश थी। अब इस बात का खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से ही हो पाएगा।
Very nice post here thanks for it .I always like and such a super contents of these
जवाब देंहटाएंpost.Excellent and very cool idea and great content of different kinds of the valuable
information.
Live Streaming Company in Delhi