सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आजम और वसीम ने PAK को दिलाई T-20 में AUS पर सबसे बड़ी जीत

आजम और वसीम ने PAK को दिलाई T-20 में AUS पर सबसे बड़ी जीत

टी20 क्रिकेट में आॅस्ट्रेलिया का तीसरा न्यूनतम स्कोर है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2005 में साउथैम्पटन में 79 रन और भारत के खिलाफ चार साल पहले ढाका में 86 रन बनाए थे।
AUS vs PAK
सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के नाबाद 68 रन और स्पिनर इमाद वसीम के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने पहले टी-20 मैच में आॅस्ट्रेलिया को 66 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए। बाबर आजम ने 55 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद वसीम ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसके कारण आॅस्ट्रेलियाई टीम 89 रन पर सिमट गई। यह टी20 क्रिकेट में उसका तीसरा संयुक्त न्यूनतम स्कोर है। 
     
T20 में अपने तीसरे न्यूनतम स्कोर पर सिमटे कंगारू
इस तरह दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाने के बाद पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली है। यह आॅस्ट्रेलिया पर टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इसी साल जुलाई में हरारे में पाकिस्तान ने कंगारू टीम को 45 रन से हराया था। यह टी20 क्रिकेट में आॅस्ट्रेलिया का तीसरा न्यूनतम स्कोर है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2005 में साउथैम्पटन में 79 रन और भारत के खिलाफ चार साल पहले ढाका में 86 रन बनाए थे।
    
Pakistan bowl Australia out for just 89 and win the first T20I of the series by 66 runs!@simadwasim the pick of the bowlers, taking 3/20 on his return to international cricket REACTION ➡️ http://bit.ly/PakvAus3 
एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे थे इमाद वसीम
पिछले साल अक्टूबर के बाद पाकिस्तान के लिए पहला मैच खेल रहे वसीम ने आॅरोन फिंच और डीआर्की शॉर्ट को पहले ही ओवर में आउट किया। मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 10 रन देकर दो विकेट लिए। वसीम ने एलेक्स कारे के रूप में मैच में अपना तीसरा विकेट लिया। उस समय आॅस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 22 रन था। नाथन कूल्टर नाइल ने अगर 34 रन नहीं बनाए होते तो आॅस्ट्रेलिया अपने न्यूनतम स्कोर पर भी सिमट सकता था। इससे पहले पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद हफीज (39) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की।

टिप्पणियाँ

WElcom VO tech world

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा सलमान के शो में चार चांद लगाने वाली है। खबरें है कि मलाइका इस शो पर अपने नए शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का प्रमोशन करने आएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो मलाइका का नया शो उसी प्रोडक्शन तले बन रहा है जो बिग बॉस को भी ऑन एयर कर रहा है। ऐसे में जल्द ही मलाइका लोनावला स्थित बिग बॉस में अपने शो को प्रमोट करने आएंगी। मलाइका और सलमान बीते हफ्ते ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से शूट कैंसल कर दिया गया। फिलहाल तो शो की टीम शूटिंग की नई डेट फाइनल करने में जुटी हुई है। खैर ये तो जगजाहिर है कि मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार के लिए हमेशा की तरह ही काफी मायने रखती है और साथ ही वह हर मौके पर खान परिवार के साथ भी नजर आती है।  बता दें कि वीकेंड के वार पर शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी भी नजर आने वाली है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने के लिए वीकेंड क...

About महात्मा गांधी

महात्मा गांधी   मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर , काठियावाड़ , गुजरात , भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई दिल्ली , भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू, गांधीजी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सत्याग्रह, अहिंसा, शांति राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हस्ताक्षर मोहनदास करमचन्द गांधी ( २ अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८ ) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत...

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है?

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है? अगर पिछले कुछ वक्त में एलॉन मस्क पर नजर डालें तो वो बस गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं. लगता है कि एलॉन मस्क के साथ कुछ गड़बड़ है.                 स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क आखिर जिस मुसीबत को दावत दे रहे थे, वो उनके गले लग गई है. हालांकि, पहले ही कह दूं कि मुसीबतों को अपने सिर पर चढ़ाकर रखने वाले मस्क को इसकी शायद ही चिंता होगी. पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर पर खुलेआम वर्नन अनस्वर्थ नाम के शख्स को चाइल्ड रेपिस्ट और सेक्स ट्रैफिकर साबित करने पर तुले हुए थे. अब उस शख्स ने उन पर केस करने का फैसला ले लिया है. साथ ही अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की नजर भी मस्क पर है. मस्क ने कुछ हफ्ते पहले अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट करने का शिगूफा छोड़ा था, ये कहते हुए कि उन्होंने इसके लिए 72 बिलियन डॉलर का फंड सिक्योर कर लिया है.  ब्लूमबर्ग  की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस टेस्ला के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में जांच शुरू कर रहा है, और ये सब हुआ है मस्क क...