चीन की मदद से पाकिस्तान अंतरिक्ष में रखेगा कदम, 2022 में पहला अंतरिक्षयात्री होगा रवाना

चीन की मदद से पाकिस्तान अंतरिक्ष में कदम रखने की तैयारी में है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को घोषणा की कि पाकिस्तान चीन की मदद से 2022 में पहली बार किसी पाकिस्तानी को अंतरिक्ष में भेजेगा।
प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली चीन यात्रा से पहले चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान ने 2022 में अपना पहला अंतरिक्ष अभियान भेजने की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गुरुवार को हुई संघीय मंत्रिमंडल की बैठक में योजना को मंजूरी दी गई।
पाकिस्तान अंतरिक्ष एवं बाह्य वातावरण शोध आयोग और एक चीनी कंपनी के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जा चुका है। इससे पहले इस साल पाकिस्तान ने चीनी प्रक्षेपण यान की मदद से दो उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में भेजा था। दोनों उपग्रहों का निर्माण पाकिस्तान में किया गया था।
चीन ने 2003 में पहली बार अपने किसी अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजा था। इसी के साथ रूस एवं अमेरिका के बाद वह स्वतंत्र रूप से मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान पूरा करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया था।
विदेश कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान तीन नवंबर को अपनी चीन की पहली यात्रा पर रवाना होंगे। वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अपने चीनी समकक्ष ली क्विंग के साथ बैठक करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें