सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ind vs wi: 2nd ODI से पहले टीम से बाहर चल रहे ईशांत नेट्स पर आए नजर, जानिए क्या है पूरा माजरा

ind vs wi: 2nd ODI से पहले टीम से बाहर चल रहे ईशांत नेट्स पर आए नजर, जानिए क्या है पूरा माजरा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन फिर भी वो टीम के साथ विशाखापट्टनम में नेट्स पर नजर आए। जानिए क्या है पूरा माजरा।
Ishant Sharma
टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने गुरुवार को भारतीय टीम के नेट्स पर गेंदबाजी की, जो संकेत है कि वो टखने की चोट से उबरने के लिए सही दिशा में बढ़ रहे हैं। उन्हें पिछले महीने इंग्लैंड में पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान यह चोट लगी थी। इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के लिए लगे नेट्स पर करीब आधे घंटे तक गेंदबाजी की।
Look who is here. Say hello to @ImIshant. His recovey is on track and he is progressing well.

भारतीय टीम के साथी खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने से पहले ईशांत ने डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वॉर्म अप किया। बीसीसीआई ने ये कहते हुए ईशांत का वीडियो भी साझा किया है कि वो चोट से उबरने की प्रक्रिया में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। ईशांत की वापसी से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी, जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में जुटी है।

वो कई बार भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं और सभी को याद है कि पर्थ में उन्होंने रिकी पोटिंग को काफी परेशान किया था। हाल में दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने जिम में पसीना बहाने की फोटो ट्वीट की थी। सितंबर में केनिंगटन ओवल में पांचवें टेस्ट में चौथे दिन सुबह एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद वो लड़खड़ाने लगे थे। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट चटकाए थे।

टिप्पणियाँ

WElcom VO tech world

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा सलमान के शो में चार चांद लगाने वाली है। खबरें है कि मलाइका इस शो पर अपने नए शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का प्रमोशन करने आएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो मलाइका का नया शो उसी प्रोडक्शन तले बन रहा है जो बिग बॉस को भी ऑन एयर कर रहा है। ऐसे में जल्द ही मलाइका लोनावला स्थित बिग बॉस में अपने शो को प्रमोट करने आएंगी। मलाइका और सलमान बीते हफ्ते ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से शूट कैंसल कर दिया गया। फिलहाल तो शो की टीम शूटिंग की नई डेट फाइनल करने में जुटी हुई है। खैर ये तो जगजाहिर है कि मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार के लिए हमेशा की तरह ही काफी मायने रखती है और साथ ही वह हर मौके पर खान परिवार के साथ भी नजर आती है।  बता दें कि वीकेंड के वार पर शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी भी नजर आने वाली है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने के लिए वीकेंड क...

About महात्मा गांधी

महात्मा गांधी   मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर , काठियावाड़ , गुजरात , भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई दिल्ली , भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू, गांधीजी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सत्याग्रह, अहिंसा, शांति राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हस्ताक्षर मोहनदास करमचन्द गांधी ( २ अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८ ) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत...

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है?

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है? अगर पिछले कुछ वक्त में एलॉन मस्क पर नजर डालें तो वो बस गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं. लगता है कि एलॉन मस्क के साथ कुछ गड़बड़ है.                 स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क आखिर जिस मुसीबत को दावत दे रहे थे, वो उनके गले लग गई है. हालांकि, पहले ही कह दूं कि मुसीबतों को अपने सिर पर चढ़ाकर रखने वाले मस्क को इसकी शायद ही चिंता होगी. पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर पर खुलेआम वर्नन अनस्वर्थ नाम के शख्स को चाइल्ड रेपिस्ट और सेक्स ट्रैफिकर साबित करने पर तुले हुए थे. अब उस शख्स ने उन पर केस करने का फैसला ले लिया है. साथ ही अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की नजर भी मस्क पर है. मस्क ने कुछ हफ्ते पहले अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट करने का शिगूफा छोड़ा था, ये कहते हुए कि उन्होंने इसके लिए 72 बिलियन डॉलर का फंड सिक्योर कर लिया है.  ब्लूमबर्ग  की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस टेस्ला के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में जांच शुरू कर रहा है, और ये सब हुआ है मस्क क...