डेटा लीक मामले में पेटीएम के 3 कर्मचारी को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर से कंपनी का डाटा लीक करने की धमकी देकर 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। कोलकाता से उन्हें व्हाट्सएप के जरिए कॉल की गई। जिस नंबर से कॉल की गई वह थाईलैंड का निकला। विजय के भाई अजय शेखर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने विजय की सचिव,उसके पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिरौती मांगने वाला अभी पकड़ से बाहर है।
एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि 20 सितंबर को विजय के पास कॉल आई। कॉलर रोहित चोमल ने कंपनी की निजी जानकारी और डाटा सार्वजनिक करने की धमकी देकर 20 करोड़ मांगे। विजय ने आरोपी के खाते में 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने और पैसों के लिए दबाव बढ़ा दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें