सवालों में घिरा वृद्ध दंपति हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, छह फरार

ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव में 12 अक्टूबर को पैरा एथलील वरुण भाटी के कुनबे के दादा-दादी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बावरिया गिरोह के तीन सदस्यों को आगरा एसओजी की मदद से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस गिरोह के छह आरोपी अब भी फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपी नरेश, राजू व धर्मपाल हैं जो हरियाणा के पलवल के रहने वाले हैं। गिरोह का सरगना भूरा है, जिसने अपनी पत्नी के साथ घटना से 4 दिन पहले गांव में रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था।
Gr. Noida: डकैती के लिए घर में घुसे बदमाशों ने की दंपती की हत्या
सीओ (तृतीय) निशांक शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह आगरा एसओजी टीम के साथ गांव नियाना के जंगलों में हुई मुठभेड़ में तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक डबल बैरल की बंदूक, 2 चेन, 2 पीली धातु की चूड़ियां, एक चेक बुक और एक पासबुक बरामद की गई हैं। हालांकि, घटना के खुलासे के दौरान पुलिस कई सवालों के जवाब देने के बजाय उनसे बचती रही।
खुलासे से आला अधिकारियों ने बनाई दूरी
जमालपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद खुलासे के लिए एसएसपी ने पुलिस की पांच टीमें बनाई थीं। लेकिन सभी टीमें मामले का खुलासा करने में असफल रहीं। पूरे मामले की पड़ताल में लगे सीओ द्वितीय पीयूष सिंह अचनाक छुट्टी पर चले गए। वहीं एसएसपी अजयपाल शर्मा और एसपी देहात विनीत जायसवाल भी खुलासे से दूर ही रहे।
रैकी करने की बात में खुद उलझी पुलिस
पुलिस ने बताया की वारदात को अंजाम देने से पहले भूरा अपनी पत्नी के साथ 8 अक्टूबर को गांव जमालपुर आया था और रैकी कर लौट गया था। लेकिन गांव में कई जगह लगे सीसीटीवी फुटेज में 8 अक्टूबर को ऐसी कोई भी महिला किसी के साथ दिखाई नहीं दे रही है। पुलिस खुद इस बात को स्वीकार कर रही है।
गिरोह ने अब तक नहीं किया मोबाइल का प्रयोग
खुलासे के दौरान सीओ निशांक शर्मा ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर बावरिया गिरोह के सदस्यों के वारदात में शामिल होने के सबूत मिले थे। वहीं, आगरा एसओजी प्रभारी देवेंद्र भदौरिया ने भी बताया कि रैकी के दौरान भूरा और उसकी पत्नी के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उनके शामिल होने की जानकारी मिली थी। लेकिन उन्होंने खुद यह बताया कि देशभर में अब तक की गई किसी भी वारदात में बावरिया गिरोह के किसी भी सदस्य ने ना ही रैकी के दौरान और ना ही वारदात के दौरान मोबाइल का प्रयोग किया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें