सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अमेरिका ने रूस के साथ परमाणु हथियार संधि को खत्म करने की पुष्टि की

अमेरिका ने रूस के साथ परमाणु हथियार संधि को खत्म करने की पुष्टि की 

Vladimir Putin and John Bolton during a meeting in the Kremlin in Moscow on Tuesday. Photograph: Ale
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद पुष्टि की है कि अमेरिका परमाणु हथियार संधि (आईएनएफ) को खत्म करेगा। बोल्टन ने मॉस्को में कहा कि रूस काफी समय से इस संधि का उल्लघंन कर रहा है, जिस कारण चीन जैसे देशों की शक्ति बढ़ रही है। 
बोल्टन ने यह भी कहा कि चीन द्वारा अमेरिका पर किए जा रहे साइबर हमलों को देखकर लगता है कि दोनों देश पार्टनर की तरह काम कर रहे हैं। हालांकि इस मुद्दे पर बोल्टन ने आगे कोई टिप्पणी नहीं की। साथ ही बोल्टन ने यह भी कहा कि संधि को खत्म करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक कदम नहीं उठाया गया है। लेकिन सही समय आने पर अमेरिका इस संधि से अलग हो जाएगा। 


इससे पहले सोमवार को बोल्टन के रूस पहुंचने से 48 घंटे से भी कम समय पहले ट्रंप रूस के साथ प्रमुख परमाणु हथियार संधि तोड़ने की धमकी दे चुके थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस पर मध्यम दूरी के परमाणु हथियार संधि (आईएनएफ) का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी थी कि अगर रूस और चीन मध्यम दूरी के परमाणु हथियार नहीं रखने पर सहमति नहीं जताते हैं तो अमेरिका ऐसे हथियारों का विकास करना शुरू करेगा। 
उल्लेखनीय है कि 1987 में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव ने एक संधि पर दस्तखत किया था जिसमें 500 किलोमीटर से 5500 किलोमीटर की दूरी तक मारक क्षमता वाली जमीन से मार करने वाली परमाणु क्रुज एवं बैलिस्टिक मिसाइलों के उत्पादन या परीक्षण उड़ान पर रोक थी।
वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा कि अभी आईएनएफ संधि की जगह लेने के लिए 'किसी नए समझौते की कोई संभावना नहीं है। बोल्टन ने रूस के सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष निकोलाइ पात्रुशेव से सोमवार को मुलाकात की थी। जिसके बाद आज बोल्टन ने पुतिन से मुलाकात की।

टिप्पणियाँ

WElcom VO tech world

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा सलमान के शो में चार चांद लगाने वाली है। खबरें है कि मलाइका इस शो पर अपने नए शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का प्रमोशन करने आएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो मलाइका का नया शो उसी प्रोडक्शन तले बन रहा है जो बिग बॉस को भी ऑन एयर कर रहा है। ऐसे में जल्द ही मलाइका लोनावला स्थित बिग बॉस में अपने शो को प्रमोट करने आएंगी। मलाइका और सलमान बीते हफ्ते ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से शूट कैंसल कर दिया गया। फिलहाल तो शो की टीम शूटिंग की नई डेट फाइनल करने में जुटी हुई है। खैर ये तो जगजाहिर है कि मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार के लिए हमेशा की तरह ही काफी मायने रखती है और साथ ही वह हर मौके पर खान परिवार के साथ भी नजर आती है।  बता दें कि वीकेंड के वार पर शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी भी नजर आने वाली है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने के लिए वीकेंड क...

About महात्मा गांधी

महात्मा गांधी   मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर , काठियावाड़ , गुजरात , भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई दिल्ली , भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू, गांधीजी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सत्याग्रह, अहिंसा, शांति राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हस्ताक्षर मोहनदास करमचन्द गांधी ( २ अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८ ) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत...

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है?

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है? अगर पिछले कुछ वक्त में एलॉन मस्क पर नजर डालें तो वो बस गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं. लगता है कि एलॉन मस्क के साथ कुछ गड़बड़ है.                 स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क आखिर जिस मुसीबत को दावत दे रहे थे, वो उनके गले लग गई है. हालांकि, पहले ही कह दूं कि मुसीबतों को अपने सिर पर चढ़ाकर रखने वाले मस्क को इसकी शायद ही चिंता होगी. पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर पर खुलेआम वर्नन अनस्वर्थ नाम के शख्स को चाइल्ड रेपिस्ट और सेक्स ट्रैफिकर साबित करने पर तुले हुए थे. अब उस शख्स ने उन पर केस करने का फैसला ले लिया है. साथ ही अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की नजर भी मस्क पर है. मस्क ने कुछ हफ्ते पहले अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट करने का शिगूफा छोड़ा था, ये कहते हुए कि उन्होंने इसके लिए 72 बिलियन डॉलर का फंड सिक्योर कर लिया है.  ब्लूमबर्ग  की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस टेस्ला के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में जांच शुरू कर रहा है, और ये सब हुआ है मस्क क...