निरहुआ की इस बात को सुनकर आम्रपाली हो गईं बेहोश, देखें VIDEO

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली के लाखों दीवाने हैं। दोनों एक साथ कई वीडियोज बनाते हैं और दिलचस्प बात तो ये है कि दोनों के वीडियोज आते ही वायरल हो जाते हैं। अब हाल ही में दोनों का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को आम्रपाली ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है मिस्टर अय्यर।
इस वीडियो में दोनों फिल्म धमाल के फेमस सीन 'अय्यर' पर लिप्सिंग करते हैं। आप भी देखें वीडियो-
जब आम्रपाली के धमकाने पर निरहुआ ने कहा आई लव यू टू...
दरअसल, कुछ दिनों पहले आम्रपाली और निरहुआ का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में दोनों फिल्म 'धड़क' के डायलॉग पर लिप्सिंग करते हैं। आम्रपाली कहती हैं,' सुन...आई लव यू...तू भी बोल'। फिर निरहुआ कहते हैं,'मुझे शर्म आ रही है।' जिसके बाद आम्रपाली कहती हैं...एक लप्पड़ दूंगी तुझे। फिर तुरंत निरहुआ कहते हैं आई लव यू टू।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें