IND vs WI: विराट बने '10 हजारी', पत्नी अनुष्का शर्मा का ऐसा था रिऐक्शन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी ने विराट के 10,000 वनडे रनों के बाद कुछ ऐसा रिऐक्शन दिया। अनुष्का स्टेडियम में मौजूद नहीं थीं, लेकिन उन्होंने मैच का पूरा लुत्फ उठाया।
IND vs WI: विराट बने '10 हजारी', पत्नी अनुष्का शर्मा का ऐसा था रिऐक्शन
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी ने विराट के 10,000 वनडे रनों के बाद कुछ ऐसा रिऐक्शन दिया। अनुष्का स्टेडियम में मौजूद नहीं थीं, लेकिन उन्होंने मैच का पूरा लुत्फ उठाया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला गया वनडे मैच टाई पर छूटा। पांच मैचों की वनडे सीरीज का ये दूसरा मैच था। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 157 रनों की धांसू पारी खेली और साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट की इस उपलब्धि पर पत्नी अनुष्का शर्मा भी खूब नजर आईं।
अनुष्का भले ही इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद ना रही हों, लेकिन उन्होंने पति की इस खास उपलब्धि को सेलिब्रेट करने का मौका नहीं छोड़ा। अनुष्का ने विराट के 10,000 रन और सेंचुरी के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। विराट ने 129 गेंदों पर 157 रनों की पारी खेली और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए।
Very nice post here thanks for it .I always like and such a super contents of these
जवाब देंहटाएंpost.Excellent and very cool idea and great content of different kinds of the valuable
information.
Live Streaming Company in Delhi