Bigg Boss 12: क्या टास्क की वजह से दीपिका और KV के बीच पड़ जाएगी दरार, दीपक-उर्वशी होंगे कामयाब?

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 12' के 6वें हफ्ते की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से हुई। इस हफ्ते के साथ ही आज 40 एपिसोड भी बहुत शानदार रहा। आज शो में एक तरफ जहां मेघा को घर वालों का अत्याचार सहना पड़ा तो दुसरी तरफ वहीं करणवीर और दीपिका के दोस्ती के बीच गहरी खाई नजर आई।
आपको बतो दें कि बिग बॉस के घर में कुछ दिनों से कैप्टंसी टास्क जारी है। इस दौरान घर वालों के बीच कई बार लड़ाइयां देखने मिली हैं। लेकिन इस लड़ाई में सबसे ज्यादा नुकसान करणवीर को हुआ है। करणवीर को जहां अपनी गलती वजह से श्रीसंत के साथ हाथ धोना पड़ा वहीं उनकी खास दोस्त दीपिका भी उनके गलत डिसीजन से नाराज नजर आईं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें