ind vs wi: वेस्टइंडीज के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं विशाखापट्टनम में विराट और धौनी के रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेलना है। इस मैदान पर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज टीम की चिंता बढ़ा सकता है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा वनडे आज विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी का रिकॉर्ड ऐसा है, जो वेस्टइंडीज टीम के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।
विराट का बल्ला जमकर बरसा है यहां
विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अगर बात विशाखापट्टनम की हो, तो उनका यहां पर एवरेज सर डॉन ब्रैडमैन से भी बेहतर है। विराट ने यहां खेले गए 4 वनडे मैचों में 99.75 की औसत से और 95 के स्ट्राइक रेट से 399 रन ठोके हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। विराट को ये मैदान काफी रास आया है और फैन्स को उम्मीद होगी कि इसी मैदान पर विराट अपने वनडे क्रिकेट के 10,000 रनों के आंकड़े को भी छू लें। विराट फिलहाल इस जादुई आंकड़े से महज 81 रन दूर हैं। पहले वनडे में उन्होंने 140 रनों की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच रहे थे।
धौनी का भी धांसू है रिकॉर्ड
धौनी ने यहां छह वनडे मैच खेले हैं। धौनी ने इस मैदान पर 80 की औसत से 240 रन बनाए हैं। इसी मैदान पर धौनी ने 148 रनों की पारी खेली थी। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस मैदान पर ये धौनी का आखिरी मैच हो सकता है। भारत को अब इस मैदान पर दो साल तक कोई मैच नहीं खेलना है। ऐसे में ये धौनी का इस मैदान पर आखिरी मैच हो सकता है, जिसे मौका मिलने पर माही यादगार जरूर बनाना चाहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें