IND vs WI 2nd ODI: जानिए क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग XI, पिच और मौसम का मिजाज?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जाना है। दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

बीसीसीआई ने भारत और विंडीज के बीच विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। गौरतलब है कि भारत ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में विंडीज को 8 विकेट से हरा दिया था। भारत ने 323 रन के बड़े लक्ष्य को रोहित शर्मा(152*) और विराट कोहली (140) की शतकीय पारियों के दम पर 47 गेंद शेष रहते बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था।
भारतीय क्रिकेट टीम विशाखापट्टनम में अपना 950वां वनडे मैच खेलने उतरेगी। इस तरह वह 950 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। इस टीम में शामिल कई युवा खिलाड़ियों के पास 2019 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का यह सीरीज एक बेहतरीन मौका है। यह मैच विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।
IND vs WI 2nd ODI : एमएस धौनी उस मैदान में खेलेंगे अपना आखिरी मैच जिसने उन्हें दी पहचान!
कैसा है पिच और मौसम का हाल
विशाखापट्टनम में मौसम गर्म और उमसभरा रहेगा। न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने गरज के साथ हल्की-फुल्की छींटाकशी की उम्मीद जाहिर की है। जहां तक पिच की बात है तो 22 गज की पट्टी पर घास का नामों निशान नहीं है। ऐसे में स्पिनर्स की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। पिच पर बल्लेबाज के लिए भी भरपूर रन रहेगा।
विशाखापट्टनम में भारत का रिकॉर्ड
भारत ने विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसे 6 में जीत मिली है और एक में हार। इस मैदान पर जिस एकमात्र मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है वह वेस्टइंडीज के साथ 2013 में खेला गया था।
विराट को खूब रास आता है वाइजैग
विराट कोहली ने इस मैदान पर 118, 117, 99, 65, 167 और 81 रन की पारियां खेली हैं। ऐसे में यह मैदान उनको खूब भाता है और उनको वनडे में 10000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 81 रनों की जरूरत है। पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि विराट इस मैच में ही दस हजारी बन जाएंगे।
भारत की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी
शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी को सिर्फ 29 रन और चाहिए। इसके साथ ही ये भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी बन जाएगी। अगर ये दोनों बल्लेबाज 29 रन की पार्टनरशिप करते हैं तो सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ेंगे। फिलहाल भारत की सबसे सफल वनडे ओपनिंगजोड़ी सिचन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की है।
दूसरे वनडे के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है...
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, रिषभ पंत, एमएस धौनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और खलील अहमद में से।
दूसरे वनडे मैच के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन...
चंद्रपॉल हेमराज, कायरन पावेल, शाइ होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्लोन सैमुअल्स, रोवमैन पावेल, जेसन होल्डर (कप्तान), एश्ले नर्स, ओशाने टॉमस, देवेंद्र बिशू, केमर रोच।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें