सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Exclusive: सीमा पर सुरक्षा का खतरा बने नेपाली रेडियो चैनल पर रोक

Exclusive: सीमा पर सुरक्षा का खतरा बने नेपाली रेडियो चैनल पर रोक  

India-nepal border (File Photo)
नेपाल के कुछ रेडियो चैनल भारत विरोधी प्रचार कर रहे हैं। ये चैनल केबल के जरिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के नेपाल से लगे सीमांत क्षेत्रों में प्रसारित किए जा रहे हैं। गुप्तचर संस्थाओं को आशंका है कि इस दुष्प्रचार से सीमांत क्षेत्रों में माओवाद समेत देश विरोधी माहौल पनप सकता है। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद पुलिस ने केबल ऑपरेटरों को ऐेसे चैनलों का प्रसारण बंद कराने निर्देश दिए हैं।
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार नेपाल की सीमा से सटे उत्तराखंड, यूपी, बिहार के कई जिलों में कुछ केबल ऑपरेटर नेपाली रेडियो चैनलों का प्रसारण कर रहे हैं। इनमें से कुछ चैनलों में नेपाली गीतों के अलावा भारत के साथ सीमा विवाद, भारतीय सुरक्षा बलों की कथित ज्यादती, नेपाल में माओवादियों की ओर से चलाए गए ‘जन युद्ध’ को लेकर बहस आयोजित की जाती हैं। 
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि इन बहसों में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और माओवाद को महिमामंडित किया जाता है। एजेंसियों को इससे सीमांत क्षेत्रों में माओवाद पनपने की आशंका है। एजेंसियां इसलिए भी चौकन्नी हैं कि नेपाल से लगे राज्य के ऊधर्मंसहनगर जिले में कई बार माओवादी गतिविधियां और माओवादी कार्यकर्ता पकड़े गए हैं। 
उत्तराखंड के दो जिलों में सुने जाते हैं चैनल : उत्तराखंड में नेपाल बार्डर से लगे पिथौरागढ़ और ऊधर्मंसह नगर में इन इन चैनलों के प्रसारण की बात कही गई है। इसमें यूपी और बिहार के भी कई क्षेत्र हैं। एसपी इंटेलिजेंस की ओर से पुलिस मुख्यालय को इसका अलर्ट भेजते हुए इन चैनलों का प्रसारण तत्काल रुकवाने का आग्रह किया गया। 
यूपी के खीरी जिले में भी प्रशासन सतर्क : खीरी जिले के नेपाल बार्डर से सटे चंदनचौकी, तिकुनिया, गौरीफंटा, बसही के तमाम लोग नेपाली भाषा समझते हैं । वे इसके समाचार और दूसरे कार्यक्रम सुनते हैं। करीब तीन साल पहले भारत-नेपाल के बसही बार्डर पर जमकर बवाल हुआ था। जमीन के विवाद को लेकर नेपालियों की ओर से पत्थरबाजी तक की गई थी। उस दौरान नेपाल के तमाम अखबारों का रुख भी एकतरफा था। अब नेपाली रेडियो पर भारत विरोधी बातें सामने आई हैं। 
एडीजी ने चैनल बंद कराने के दिए आदेश : एसपी इंटेलिजेंस के अलर्ट के बाद उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार की ओर से आईजी कुमाऊं के साथ ही एसएसपी यूएस नगर और पिथौरागढ़ को केबल ऑपरेटरों से इन चैनलों का प्रसारण तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन चैनलों का प्रसारण 
यहां सुने जाने वाले चैनल में माइती नेपाल, नेपालिको रेडियो, चैनल 11, रेडियो हिमालया , रेडियो नेपाल, रेडियो कांतीपुर, रेडियो अमरापुर, रेडियो तरंग आदि शामिल हैं। एसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा का जिला होने के कारण हम लोग सतर्क हैं। 
में अच्छी तादाद
उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिले की 86 किमी तक नेपाल की सीमा है। दो तहसीलों नौतनवा और निचलौल में नेपाली मूल के लोगों की अच्छी संख्या है। सेना से रिटायर होने के बाद वह यहीं पर बस गए। इन दोनों जगहों पर नेपाली रेडियो के श्रोता हैं।
आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस तरह के चैनल चलाने वाले केबल ऑपरेटरों की पहचान करने, चैनल बंद कराने के निर्देश आईजी कुमाऊं, संबंधित एसएसपी को दे दिए गए हैं। --अशोक कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था

टिप्पणियाँ

WElcom VO tech world

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा सलमान के शो में चार चांद लगाने वाली है। खबरें है कि मलाइका इस शो पर अपने नए शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का प्रमोशन करने आएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो मलाइका का नया शो उसी प्रोडक्शन तले बन रहा है जो बिग बॉस को भी ऑन एयर कर रहा है। ऐसे में जल्द ही मलाइका लोनावला स्थित बिग बॉस में अपने शो को प्रमोट करने आएंगी। मलाइका और सलमान बीते हफ्ते ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से शूट कैंसल कर दिया गया। फिलहाल तो शो की टीम शूटिंग की नई डेट फाइनल करने में जुटी हुई है। खैर ये तो जगजाहिर है कि मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार के लिए हमेशा की तरह ही काफी मायने रखती है और साथ ही वह हर मौके पर खान परिवार के साथ भी नजर आती है।  बता दें कि वीकेंड के वार पर शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी भी नजर आने वाली है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने के लिए वीकेंड क...

About महात्मा गांधी

महात्मा गांधी   मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर , काठियावाड़ , गुजरात , भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई दिल्ली , भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू, गांधीजी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सत्याग्रह, अहिंसा, शांति राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हस्ताक्षर मोहनदास करमचन्द गांधी ( २ अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८ ) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत...

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है?

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है? अगर पिछले कुछ वक्त में एलॉन मस्क पर नजर डालें तो वो बस गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं. लगता है कि एलॉन मस्क के साथ कुछ गड़बड़ है.                 स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क आखिर जिस मुसीबत को दावत दे रहे थे, वो उनके गले लग गई है. हालांकि, पहले ही कह दूं कि मुसीबतों को अपने सिर पर चढ़ाकर रखने वाले मस्क को इसकी शायद ही चिंता होगी. पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर पर खुलेआम वर्नन अनस्वर्थ नाम के शख्स को चाइल्ड रेपिस्ट और सेक्स ट्रैफिकर साबित करने पर तुले हुए थे. अब उस शख्स ने उन पर केस करने का फैसला ले लिया है. साथ ही अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की नजर भी मस्क पर है. मस्क ने कुछ हफ्ते पहले अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट करने का शिगूफा छोड़ा था, ये कहते हुए कि उन्होंने इसके लिए 72 बिलियन डॉलर का फंड सिक्योर कर लिया है.  ब्लूमबर्ग  की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस टेस्ला के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में जांच शुरू कर रहा है, और ये सब हुआ है मस्क क...