शाहरुख ने गौरी से किया ये मजाक, तो पत्नी ने भी सबके सामने ही ले लिया बदला

बॉलीवुड के किंग खान और पत्नी गौरी दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आज दोनों की शादी को 27 साल पूरे हो गए हैं। इन 27 सालों में शाहरुख और गौरी की केमेस्ट्री और मजबूत हुई है। एनिवर्सरी से एक दिन पहले ही गौरी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, इसमें उन्होंने बताया कि नए क्लाइंट का घर और स्टोर उन्होंने कैसे डिजाइन किया। गौरी के इस इंस्टा पोस्ट पर शाहरुख मजे लेने में पीछे नहीं रहे और कमेंट करते हुए लिखा कि, 'आप मेरा ऑफिस कब डिजाइन कर रही है।' शाहरुख के इस कमेंट का जवाब देने में गौरी खान भी पीछे नहीं रहीं और रिप्लाई में लिखा कि जैसे ही मुझे खाली टाइम मिलेगा, मैं आपका ऑफिस डिजाइन कर दूंगी। इस कमेंट के साथ गौरी ने चिढ़ाने वाली स्माइली भी बनाई थी। गौरी के इस कमेंट को देखकर साफ पता लग रहा है कि गौरी भी शाहरुख की इस चुटकी का जवाब मजाक में ही दे रही हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें