लेखक:
Vishal Pandey
Posted time
फोटोशॉप से टिकट एडिट कर एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड को छोड़ने आया युवक, गिरफ्तार
रद्द टिकट को फोटोशॉप से एडिट आईजीआई एयरपोर्ट में घुसे एक युवक को सीआईएसएफ की टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-2 से पकड़ लिया। आरोपी युवक बैंगलुरू जा रही अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। सीआईएसएफ ने युवक को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ फर्जीवाड़े की धारा में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5.22 में टर्मिनल 2 पर तैनात सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मियों ने एक युवक को संदिग्ध स्थिति में टर्मिनल में घूमते हुए पाया। जब उसे पकड़ उससे पूछताछ की गई तो उसने सुरक्षा कर्मियों को दिल्ली से बैंगलुरू जाने वाली फ्लाईट संख्या 6ई-2066 की टिकट सौंपा। जांच करने पर एयरलाइन ने टिकट फर्जी पाया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी गर्ल फ्रैंड उसी विमान से जा रही थी। उसी को टर्मिनल के अंदर तक छोड़ने के लिए उसने कैंसल टिकट को एडिट कर फर्जी टिकट बना उसी के माध्यम से घुसा था। पर निकलने के दौरान गेट पर टिकट की वैधता जांच होता देख वह घबरा कर टर्मिनल में ही घूमते हुए निकलने का मौका तलाश रहा था।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें