IND vs AUS test series: रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में मौका दिए जाने का सही समय- सौरव गांगुली

भारत के महान खिलाडियों में से एक सौरव गांगुली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को एक बार चांस जरूर मिलना चाहिए।गांगुली ने कहा कि यह अच्छा मौका है जब रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए। 'इंडिया टुडे' को दिए एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा है कि पिछले दो सालों में रोहित शर्मा में काफी परिपक्वता आई है। उसने समय के साथ अपने खेल को काफी सुधारा है। यहां तक कि कप्तानी के मामले में उसने काफी सुधार किया है।
बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी सिलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया था। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही एशिया कप पर कब्जा किया था। इसके बावजूद रोहित शर्मा के शामिल ना किए जाने पर सौरव गांगुली ने हैरानी जताई थी।
रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज में ना चुने जाने पर सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, रोहित तुम शानदार थे, मुझे आश्चर्य हुआ है कि तुम्हारा नाम टेस्ट सीरीज में नहीं हैं।
अगर रोहित शर्मा के टेस्ट रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में 39.97 की औसत से 1479 रन बनाए जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 177 है जो उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें