सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पांच साल के पाकिस्तानी बच्चे ने कॉपी किया बॉलिंग एक्शन, VIDEO देख बुमराह ने कहा...

पांच साल के पाकिस्तानी बच्चे ने कॉपी किया बॉलिंग एक्शन, VIDEO देख बुमराह ने कहा...

इस वीडियो को देखने के बाद जसप्रीत बुमराह ने लिखा, 'बचपन में मैं भी अपने हीरो का एक्शन कॉपी करने की कोशिश करता था। मुझे आज ख़ुशी हो रही है कि कोई मेरा भी एक्शन कॉपी करने की कोशिश कर रहा है।'
Jasprit Bumrah bowling action (Symbolic Image)

भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एक्शन काफी अलग और मुश्किल है। लेकिन पाकिस्तान में बुमराह का एक 5 साल का ऐसा फैन है, जो उनकी तरह गेंदबाज़ी करना चाहता है और उनके एक्शन को कॉपी करता है। ट्विटर पर वायरल हुए एक वीडियो में बुमराह के गेंदबाजी ऐक्शन को कॉपी करते हुए यह बच्चा नजर आ रहा है। उमैर अफरीदी नाम के शख्स ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में अफरीदी ने लिखा है कि जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान में 5 साल का यह बच्चा आप का बहुत बड़ा फैन है। जब से उसने आप को एशिया कप में गेंदबाज़ी करते हुए देखा है वह आप की तरह ही गेंदबाज़ी करना चाहता है।
5 Years Old kid from pak is a big fan of Bumrah.. after watching him in the recently concluded Asia cup every time he tries to bowl like him.@Jaspritbumrah93 @Cricketracker @ZAbbasOfficial @MazherArshad
इस वीडियो को देखने के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी उमैर को जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे याद है कि बचपन में मैं भी अपने हीरो का एक्शन कॉपी करने की कोशिश करता था। मुझे आज ख़ुशी हो रही है कि कोई मेरा भी एक्शन कॉपी करने की कोशिश कर रहा है।'
अपनी गेंदबाजी एक्शन से सभी को हैरान करने वाले जसप्रीत बुमराह फिलहाल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज हैं। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बुमराह को आराम दिया गया है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने गुवाहाटी में खेले गए पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

टिप्पणियाँ

WElcom VO tech world

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा सलमान के शो में चार चांद लगाने वाली है। खबरें है कि मलाइका इस शो पर अपने नए शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का प्रमोशन करने आएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो मलाइका का नया शो उसी प्रोडक्शन तले बन रहा है जो बिग बॉस को भी ऑन एयर कर रहा है। ऐसे में जल्द ही मलाइका लोनावला स्थित बिग बॉस में अपने शो को प्रमोट करने आएंगी। मलाइका और सलमान बीते हफ्ते ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से शूट कैंसल कर दिया गया। फिलहाल तो शो की टीम शूटिंग की नई डेट फाइनल करने में जुटी हुई है। खैर ये तो जगजाहिर है कि मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार के लिए हमेशा की तरह ही काफी मायने रखती है और साथ ही वह हर मौके पर खान परिवार के साथ भी नजर आती है।  बता दें कि वीकेंड के वार पर शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी भी नजर आने वाली है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने के लिए वीकेंड क...

About महात्मा गांधी

महात्मा गांधी   मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर , काठियावाड़ , गुजरात , भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई दिल्ली , भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू, गांधीजी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सत्याग्रह, अहिंसा, शांति राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हस्ताक्षर मोहनदास करमचन्द गांधी ( २ अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८ ) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत...

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है?

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है? अगर पिछले कुछ वक्त में एलॉन मस्क पर नजर डालें तो वो बस गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं. लगता है कि एलॉन मस्क के साथ कुछ गड़बड़ है.                 स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क आखिर जिस मुसीबत को दावत दे रहे थे, वो उनके गले लग गई है. हालांकि, पहले ही कह दूं कि मुसीबतों को अपने सिर पर चढ़ाकर रखने वाले मस्क को इसकी शायद ही चिंता होगी. पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर पर खुलेआम वर्नन अनस्वर्थ नाम के शख्स को चाइल्ड रेपिस्ट और सेक्स ट्रैफिकर साबित करने पर तुले हुए थे. अब उस शख्स ने उन पर केस करने का फैसला ले लिया है. साथ ही अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की नजर भी मस्क पर है. मस्क ने कुछ हफ्ते पहले अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट करने का शिगूफा छोड़ा था, ये कहते हुए कि उन्होंने इसके लिए 72 बिलियन डॉलर का फंड सिक्योर कर लिया है.  ब्लूमबर्ग  की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस टेस्ला के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में जांच शुरू कर रहा है, और ये सब हुआ है मस्क क...