live ind vs wi: भारतीय पारी शुरू, क्रीज पर रोहित शर्मा और शिखर धवन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज जारी है। दूसरा मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीता और कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किए गए हैं।
मैच का लाइव अपडेटः
01:34 PM: एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4/0, रोहित शर्मा और शिखर धवन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद।
01:31 PM: वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर फेंक रहे हैं पहला ओवर...
01:30 PM: भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी का आगाज करने उतरे।
01:10 PM: भारत के प्लेइंग इलेवन में खलील अहमद की जगह कुलदीप यादव को जगह दी गई है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम में भी एक बदलाव है। ओबेडे मैकॉय को ओशाने टॉमस की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
भारत ने इस मैदान पर कुल सात वनडे मैच किए हैं, जिसमें से छह में उसने जीत दर्ज की है। भारत ने पहला वनडे बहुत ही आसानी से आठ विकेट से जीत लिया था। कप्तान विराट कोहली ने 140 और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने नॉटआउट 152 रनों की पारी खेली थी। भारत ने 323 रनों का टारगेट 42.1 ओवर में महज दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। इससे पहले भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।
प्लेइंग इलेवन-
भारतः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धौनी, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादवल।
वेस्टइंडीजः चंद्रपॉल हेमराज, कायरन पावेल, शाइ होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्लोन सैमुअल्स, रोवमैन पावेल, जेसन होल्डर (कप्तान), एश्ले नर्स, ओबेड मैकॉय, देवेंद्र बिशू, केमर रोच।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें