सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पटना में प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले आज से

पटना में प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले आज से

पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेले जाएंगे लीग के 11 मैच

देश-विदेश में सुर्खियां बटोर रही प्रो कबड्डी लीग का रोमांच से पटना में दिखेगा। दुनियाभर के कबड्डी के दिग्गज सितारे अपनी चमक बिखेरने के लिए राजधानी पहुंच चुके हैं। चकाचौंध लाइट्स और एक-एक पल को कैद कर लेने वाले दर्जनों कैमरों की नजर में कबड्डी का एक्शन कंकड़बाग के स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में दिखने को तैयार है। 
अभिषेक बच्चन भी आ सकते हैं
मैचों के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स के ऑनर अभिषेक बच्चन के भी पटना आने की संभावना है। वह जयपुर के हर मैच में उनके साथ मौजूद रहने की कोशिश करते हैं। हालांकि पटना में पिछली बार वह नहीं आए थे। आइएसएल में उनकी व्यस्तताओं के कारण भी उनके पटना आने में मुश्किलें आ सकती हैं। 
उपमुख्यमंत्री आएंगे
लीग के पटना चरण का पहला मुकाबला देखने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि सीएम नीतीश कुमार का आना नहीं हो पाया है। पटना पायरेट्स के सीईओ पवन राणा ने बताया कि हमने उन्हें आमंत्रण दिया है। उन्होंने आने का भरोसा भी दिलाया है पर भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। 
नीतू चंद्रा गाएंगी राष्ट्रगान
लीग के पटना चरण की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा के राष्ट्रगान के साथ होगी। नीतू घरेलू टीम पटना पायरेट्स की कम्यूनिटी एम्बेस्डर भी हैं। 
हमारे लिए सभी टीम बराबर: प्रदीप
पटना में लीग के पहले मुकाबले के बारे में टीम के कप्तान प्रदीप नारवाल ने बताया कि मेरे लिए सभी टीमें बराबर हैं। अपने प्रशंसकों के सामने सभी मैच जीतने की कोशिश करूंगा। टीम के कोच राम मेहर्र ंसह ने कहा कि हमारी टीम संतुलित है और लगातार चौथी बार खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि हमने अपने घरेलू मैचों के लिए जबरदस्त तैयारी की है। 
घर में पटना का सपोर्ट करना रोमांचक: नीतू चंद्रा 
छठे सीजन में पटना पायरेट्स टीम से कम्युनिटी एम्बेसेडर के तौर पर जुड़ीं बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने कहा कि पटना में होने वाले मैचों के दौरान वह अपने घर में मौजूदा चैम्पियन टीम का समर्थन करने को लेकर काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद एक खिलाड़ी रही हूं और खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई करने में मुझे बहुत मजा आता है। उन्होंने पटना पायरेट्स के  खिलाड़ियों को लगातार चौथी बार चैम्पियन बनने की शुभकामनाएं दीं।  
बिहार के खिलाड़ी भी रहे मौजूद
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार के तीन खिलाड़ी प्रेमजीत, अमन और रविन्द्र मौजूद रहे। इन खिलाड़ियों को पटना पायरेट्स ने ट्रायल के आधार पर चुना था और दिल्ली में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण दिया गया था। हालांकि बिहार राज्य कबड्डी संघ का कोई अधिकारी नहीं आया। 
कांट्रेक्टर कर रहा परेशान 
पटना पायरेट्स टीम के सीइओ पवन राणा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे हैरानी है कि  एक कांट्रेक्टर यहां के प्रशासन से भी ज्यादा प्रभावशाली कैसे हो सकता है। तमाम कोशिशों के बावजूद इतने बड़े आयोजन में वह अडंगा लगाता है। खिलाड़ियों की बस को बाहर रोक देता है।  उन्होंने कहा कि कांट्रेक्टर ने नियम कानून काफी सख्त बना रखा है। इससे किसी भी आयोजक को आयोजन कराने में मुश्किलें आती हैं। इन्हीं कारणों से हमें प्रो कबड्डी लीग का पांचवां संस्करण रांची में कराना पड़ा था। राणा ने कहा कि हालांकि इसबार आयोजन को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी खुद आगे आए हैं। उनके सहयोग से ही आयोजन संभव हो पा रहा है।

टिप्पणियाँ

WElcom VO tech world

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा सलमान के शो में चार चांद लगाने वाली है। खबरें है कि मलाइका इस शो पर अपने नए शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का प्रमोशन करने आएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो मलाइका का नया शो उसी प्रोडक्शन तले बन रहा है जो बिग बॉस को भी ऑन एयर कर रहा है। ऐसे में जल्द ही मलाइका लोनावला स्थित बिग बॉस में अपने शो को प्रमोट करने आएंगी। मलाइका और सलमान बीते हफ्ते ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से शूट कैंसल कर दिया गया। फिलहाल तो शो की टीम शूटिंग की नई डेट फाइनल करने में जुटी हुई है। खैर ये तो जगजाहिर है कि मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार के लिए हमेशा की तरह ही काफी मायने रखती है और साथ ही वह हर मौके पर खान परिवार के साथ भी नजर आती है।  बता दें कि वीकेंड के वार पर शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी भी नजर आने वाली है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने के लिए वीकेंड क...

About महात्मा गांधी

महात्मा गांधी   मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर , काठियावाड़ , गुजरात , भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई दिल्ली , भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू, गांधीजी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सत्याग्रह, अहिंसा, शांति राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हस्ताक्षर मोहनदास करमचन्द गांधी ( २ अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८ ) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत...

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है?

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है? अगर पिछले कुछ वक्त में एलॉन मस्क पर नजर डालें तो वो बस गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं. लगता है कि एलॉन मस्क के साथ कुछ गड़बड़ है.                 स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क आखिर जिस मुसीबत को दावत दे रहे थे, वो उनके गले लग गई है. हालांकि, पहले ही कह दूं कि मुसीबतों को अपने सिर पर चढ़ाकर रखने वाले मस्क को इसकी शायद ही चिंता होगी. पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर पर खुलेआम वर्नन अनस्वर्थ नाम के शख्स को चाइल्ड रेपिस्ट और सेक्स ट्रैफिकर साबित करने पर तुले हुए थे. अब उस शख्स ने उन पर केस करने का फैसला ले लिया है. साथ ही अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की नजर भी मस्क पर है. मस्क ने कुछ हफ्ते पहले अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट करने का शिगूफा छोड़ा था, ये कहते हुए कि उन्होंने इसके लिए 72 बिलियन डॉलर का फंड सिक्योर कर लिया है.  ब्लूमबर्ग  की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस टेस्ला के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में जांच शुरू कर रहा है, और ये सब हुआ है मस्क क...