सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देखें किस तरह सोशल मीडिया के जरीये नये बलात्करी बाबा दिल्ली से आशु भाई बाबा लोगों को अपने झासे में फसा रहे थे?

देखें किस तरह सोशल मीडिया के जरीये नये बलात्करी बाबा दिल्ली  से आशु भाई बाबा लोगों को अपने झासे में फसा रहे थे?

संवाददाता: अभय पाण्डेय

अब तो लगता है कि इस देश की हर ईंट के नीचे से एक बलात्कारी बाबा का नाम निकलेगा. महीना खत्म होता नहीं कि कोई ना कोई नया बाबा बलात्कार की तोहमत लिए सामने आ जाता है. अब इसी कड़ी में दिल्ली के एक बाबा का नाम देश के बाकी बलात्कारी बाबाओं की जमात में शुमार हो चुका है. इन नए बाबा का नाम है आशु भाई महाराज. दिल्ली में ज्योतिष और देसी इलाज की दुकान सजाए बैठे और टीवी पर आने वाले इन आशु भाई पर भी गैंगरेप और ब्लैकमेल का इल्ज़ाम लगा है. इधर, इलज़ाम लगा उधर बाकी बाबाओं की तरह ये बाबा भी गायब. अब दिल्ली पुलिस इन्हें भी बड़े घर पहुंचाने के लिए ढूंढ रही है.



दिल्ली के एस्ट्रो गुरुजी यानी ज्योतिषाचार्य आशु भाई महाराज की दुकान कल तक कुछ ऐसे ही चमकती थी. गुरुजी का प्रताप कुछ ऐसा था कि भाग्य बदलने की उम्मीद लिए सैकड़ों लोग घंटों लाइन लगा कर उनके दरबार में खड़े रहते थे. गुरुजी की एक झलक पाकर निहाल हुए जाते थे. क्या अमीर क्या ग़रीब, क्या औरत क्या मर्द, क्या बच्चे और क्या बूढ़े. बाबा के मुरीदों में शायद ही कोई ऐसा तबका हो, जो शामिल ना हो.

लेकिन ये सब कल की बातें थी. आज की बात ये है कि गुरुजी यानी आशु भाई महाराज का नाम भी अब देश के नामचीन बलात्कारी बाबाओं की जमात में शुमार हो गया है. जी हां, ये अपने सबसे नए बाबा हैं जिनपर गैंगरेप का इलज़ाम लगा है. और अब तो ये दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के बही-खातों में भागे हुए आसामी बन चुके हैं

गुरुजी की तलाश में पुलिस उनके ठिकानों पर दे दनादन दबिश डाल रही है। कल तक लोगों को उनका भविष्य बतानेवाले, अपने टोने-टोटकों से भाग बदलने का दावा करनेवाले गुरुजी अब खुद भागे-भागे फिर रहे हैं... ऐसा नहीं है कि ऐसे किसी पाखंडी गुरुजी का भांडा कोई पहली बार फूटा है, बल्कि सच्चाई तो ये है कि इससे पहले ऐसे नामालूम कितने आशु भाई पकड़े गए हैं, लेकिन ये समाज है कि ऐसे बाबाओं के चंगुल में फंसनेवाले लोग दूसरों को देख कर नहीं बल्कि खुद मानों खुद ही ठोकर खाकर सीखने की क़सम खा चुके हैं.

और जानते हैं इन आशु भाई गुरुजी पर इल्ज़ाम क्या है? तो सुनिए, दूसरे 99.9% बाबाओं की तरह इन पर एक महिला के साथ अपने बेटे के साथ मिलकर गैंगरेपकरने और महिला की बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का इल्ज़ाम है. वाकई इल्ज़ाम सुन कर ही दिमाग़ घुम जाता है. ये समझ में नहीं आता कि कोई ऐसे इल्ज़ाम पर यकीन करे तो कैसे करे? मगर, क्या करें ये सबकुछ सिर्फ़ इल्ज़ाम भी तो नहीं है.

पीड़ित महिला ने इससे कहीं आगे बढ़ कर दिल्ली पुलिस से फरियाद की और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बाकायदा आशु भाई के खिलाफ़ गैंग रेप की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गर्म पानी में हाथ धोकर ढूंढ़ रही है. कभी हौज़खास, कभी रोहिणी और कभी कहीं और. अब दिल्ली के बेहद पॉश इलाक़ों में से एक हौज़ख़ास के इस बंगले को ही लीजिए. बंगले के बेसमेंट में आशु भाई ने अपना आश्रम बना रखा था. यहां भक्तों की भीड़ हुआ करती थी, लेकिन अब सीन पलट चुका है. गुरुजी गायब हैं और भक्त नदारद.

पुलिस की मानें तो आशु भाई के खिलाफ़ गाज़ियाबाद की रहनेवाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि आशु भाई गुरुजी ने अपने एक दोस्त और बेटे के साथ मिलकर उसके साथ ज़्यादती की. रेप किया. ये सिलसिला पिछले क़रीब दस सालों से चल रहा था, लेकिन महिला ने हालात से हार कर अपना मुंह सिल रखा था. लेकिन इसी महिला ने ज्योतिषाचार्य आशुभाई का भांडा तब फोड़ दिया, जब उसने महिला के बाद अब उसकी मासूम बेटी पर भी ग़लत निगाह डालने की शुरुआत कर दी. इलाज के नाम पर वो इस महिला की बेटी के साथ छेड़छाड़ तो ख़ैर सालों से कर रहा था...

गुरुजी की इस घिनौनी हरकत से ऊब कर पीड़ित महिला ने अब उसे बाज़ आने की चेतावनी दी, लेकिन जिस तरह आशु भाई उसे सालों से ब्लैकमेल कर उसके साथ बलात्कार कर रहा था, उसकी मानें तो अब उसने उसकी बेटी के साथ भी वही ट्रिक आज़माने की कोशिश की और ये देख कर उससे नहीं रहा गया.

बहरहाल, कहते हैं ना कि जब पाप का घड़ा भरता है, तो फूट भी जाता है. आशु भाई के साथ शायद अब कुछ ऐसा ही है. बाबा की ज़्यादती की कहानी आम हो चुकी है, कल तक अपनी मार्केटिंग में हज़ारों रुपये फूंकनेवाले बाबा का पूरा तिलिस्म एक इल्ज़ाम से चकनाचूर हो चुका है. और बाबा खुद को छिपाने के साथ-साथ अपना मुंह छिपाते हुए घूम रहे हैं.

आशु भाई गुरूजी आखिर है कौन? और कहां से आया? तो आइए इनका परिचय भी हो जाए. दिल्ली के पॉश इलाके में आश्रम चलाने वाला ये स्वयंभू बाबा सिर्फ किस्मत नहीं बताता था, बल्कि आयुर्वेद का डॉक्टर बनकर फर्ज़ी दवाओं का काला कारोबार भी चला रहा था. भक्तों को अपने जाल में फंसाने के लिए ये बाबा सोशल मीडिया का भी सहारा लेता था. जब हमने जांच की तो पता चला कि सोशल मीडिया पर ये भगवान बनकर लोगों की समस्याएं हल करने का दावा करता था.

ये बाबा सिर्फ हाई प्रोफाइल इलाके में अपना आश्रम ही नहीं चलाता था बल्कि काफी टेक्नोसेवी भी था. आसान भाषा में कहें तो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था बाबा. और उसके सबसे ज़्यादा शिकार भी इसी सोशल मीडिया के ज़रिए उसके झांसें में आते हैं. सबसे पहले आशु भाई गुरुजी के इस यू-ट्यूब पेज को देखिए. यहां बाबा के 26 हज़ार से ज़्यादा सबस्क्राइबर हैं और अपने इस पेज पर बाबा ने लिख रखा है. ब्लैक मैजिक एक्सपर्ट. यानी काला जादू के एक्सपर्ट.

बाबा का फेसबुक प्रोफाइल ये बताता है कि उन्हें यहां भी फालो करने वालों का तादाद अच्छी खासी है. इतना ही नहीं बाबा टीवी पर एड के ज़रिए भी लोगों को झांसा दिया करता था. टीवी पर बाबा खुद को इस तरह से प्रस्तूत करता था कि मानों सारी दिव्य शक्ति उसी के पास हैं. बाबा का फर्ज़ी आभा मंडल ऐसा था कि जैसे सारी कृपा यही बरसा रहे हैं.

बाबा के सैकड़ों वीडियो मीडिया में फैलाएं गए हैं. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग उससे जुड़कर उसके झांसे में आ सकें. इन वीडियो में बाबा कभी सूट बूट में तो कभी दूल्हा बनकर तो कभी योगी की तरह नज़र आता था. मगर बाबा की असली हकीकत क्या है 

टिप्पणियाँ

WElcom VO tech world

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा सलमान के शो में चार चांद लगाने वाली है। खबरें है कि मलाइका इस शो पर अपने नए शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का प्रमोशन करने आएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो मलाइका का नया शो उसी प्रोडक्शन तले बन रहा है जो बिग बॉस को भी ऑन एयर कर रहा है। ऐसे में जल्द ही मलाइका लोनावला स्थित बिग बॉस में अपने शो को प्रमोट करने आएंगी। मलाइका और सलमान बीते हफ्ते ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से शूट कैंसल कर दिया गया। फिलहाल तो शो की टीम शूटिंग की नई डेट फाइनल करने में जुटी हुई है। खैर ये तो जगजाहिर है कि मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार के लिए हमेशा की तरह ही काफी मायने रखती है और साथ ही वह हर मौके पर खान परिवार के साथ भी नजर आती है।  बता दें कि वीकेंड के वार पर शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी भी नजर आने वाली है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने के लिए वीकेंड क...

About महात्मा गांधी

महात्मा गांधी   मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर , काठियावाड़ , गुजरात , भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई दिल्ली , भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू, गांधीजी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सत्याग्रह, अहिंसा, शांति राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हस्ताक्षर मोहनदास करमचन्द गांधी ( २ अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८ ) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत...

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है?

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है? अगर पिछले कुछ वक्त में एलॉन मस्क पर नजर डालें तो वो बस गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं. लगता है कि एलॉन मस्क के साथ कुछ गड़बड़ है.                 स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क आखिर जिस मुसीबत को दावत दे रहे थे, वो उनके गले लग गई है. हालांकि, पहले ही कह दूं कि मुसीबतों को अपने सिर पर चढ़ाकर रखने वाले मस्क को इसकी शायद ही चिंता होगी. पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर पर खुलेआम वर्नन अनस्वर्थ नाम के शख्स को चाइल्ड रेपिस्ट और सेक्स ट्रैफिकर साबित करने पर तुले हुए थे. अब उस शख्स ने उन पर केस करने का फैसला ले लिया है. साथ ही अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की नजर भी मस्क पर है. मस्क ने कुछ हफ्ते पहले अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट करने का शिगूफा छोड़ा था, ये कहते हुए कि उन्होंने इसके लिए 72 बिलियन डॉलर का फंड सिक्योर कर लिया है.  ब्लूमबर्ग  की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस टेस्ला के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में जांच शुरू कर रहा है, और ये सब हुआ है मस्क क...