सेना में जाने के इच्छुक हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा!
पटना से सटे दानापुर में सेना की बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है

सेना में जाने को इच्छुक युवाओं के लिए अपने सपने को पूरा करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता. पटना से सटे दानापुर में सेना की बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
आगामी सोमवार से शुरू होकर यह बहाली प्रक्रिया 7 अक्टूबर तक चलेगी. इसमें सात जिलों से लगभग 62 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. पिछली प्रक्रियाओं में दलालों के झांसे में आए पीड़ितों को देखते हुए इस बार पारदर्शिता पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक कर्नल राजगोपाल ने कहा कि इसमें पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. कर्नल राजगोपाल ने इससे जुड़ी सारी जानकारियां पीसी में साझा कीं. इसे पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया है, साथ ही दलालों से निपटने के लिए भी स्थानीय पुलिस समेत आर्मी के जवानों को भी लगाया गया है जो गुप्त तरीके से नजर रखने का काम करेंगे.
पीसी में युवाओं से अपील की गई कि वे किसी भी तरह से दलालों के झांसे या बहकावे में न आएं. अपनी क्षमता पर भरोसा करें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें