योगी आदित्य नाथ के आगमन की हो रही बेहतरीन तैयारी श्रावस्ती उ°प्र°।
[19/09 11:29 am] Abhay Pandey: श्रावस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है। किसी तरह की कमी न रह जाए, इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं। बदहाल सड़कों की तेजी से मरम्मत की जा रही है। स्कूल के रंग-रोगन के साथ हाईवे के डिवाइडर को भी चमकाया जा रहा है। पुलिस लाइन में सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा। इसको लेकर हेलीपैड तैयार किया जा रहा है।
[19/09 11:30 am] Abhay Pandey: 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का श्रावस्ती आगमन संभावित है। कार्यक्रम अभी तक जारी न होने से तिथियों के घटने-बढ़ने की भी संभावना बनी हुई है। तारीख बदल सकती है, लेकिन आगमन लगभग तय है। सीएम के पहुंचने पर उन्हें कोई कमी नजर न आए, इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं। गड्ढामुक्ति अभियान की पोल खोल रहीं भिनगा नगर की जर्जर सड़कों का मरम्मत तेजी से किया जा रहा है। जलभराव से संबंधित गड्ढों को ईट व पत्थर डाल कर भरे जा रहे हैं। सीएम के संभावित कार्यक्रम में उन्हें पुलिस लाइन भिनगा में हेलीकॉप्टर से उतरना है। इसको लेकर हेलीपैड दुरुस्त कराया जा रहा है। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए उन्हें इकौना तक का सफर तय करना है। इसको लेकर भिनगा-बहराइच हाईवे पर बने डिवाइडर की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम तेजी से चल रहा है। हाईवे के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुरवा की तो एक हफ्ते में ही सूरत बदल गई है। आए दिन जलभराव से जूझ रहे स्कूल के मैदान में मिट्टी पाट कर समस्या का स्थाई हल दे दिया गया है। भवन को भी चमकाया जा रहा है। बच्चों के शैक्षिक स्तर को दुरुस्त करने के लिए यहां शिक्षकों की खेप लगा दी गई है। नया यूनीफार्म, जूता-मोजा का भी नए सिरे से वितरण कर दिया गया है। पुस्तकों का वितरण न होने से भले जिले के अधिकांश स्कूलों में पठन-पाठन बाधित हो, लेकिन यहां किताबों का भी वितरण करवा दिया गया है। अधिकारियों की टीम लगातार मानीट¨रग कर रही है।
[19/09 11:30 am] Abhay Pandey: 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का श्रावस्ती आगमन संभावित है। कार्यक्रम अभी तक जारी न होने से तिथियों के घटने-बढ़ने की भी संभावना बनी हुई है। तारीख बदल सकती है, लेकिन आगमन लगभग तय है। सीएम के पहुंचने पर उन्हें कोई कमी नजर न आए, इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं। गड्ढामुक्ति अभियान की पोल खोल रहीं भिनगा नगर की जर्जर सड़कों का मरम्मत तेजी से किया जा रहा है। जलभराव से संबंधित गड्ढों को ईट व पत्थर डाल कर भरे जा रहे हैं। सीएम के संभावित कार्यक्रम में उन्हें पुलिस लाइन भिनगा में हेलीकॉप्टर से उतरना है। इसको लेकर हेलीपैड दुरुस्त कराया जा रहा है। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए उन्हें इकौना तक का सफर तय करना है। इसको लेकर भिनगा-बहराइच हाईवे पर बने डिवाइडर की साफ-सफाई व रंग-रोगन का काम तेजी से चल रहा है। हाईवे के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुरवा की तो एक हफ्ते में ही सूरत बदल गई है। आए दिन जलभराव से जूझ रहे स्कूल के मैदान में मिट्टी पाट कर समस्या का स्थाई हल दे दिया गया है। भवन को भी चमकाया जा रहा है। बच्चों के शैक्षिक स्तर को दुरुस्त करने के लिए यहां शिक्षकों की खेप लगा दी गई है। नया यूनीफार्म, जूता-मोजा का भी नए सिरे से वितरण कर दिया गया है। पुस्तकों का वितरण न होने से भले जिले के अधिकांश स्कूलों में पठन-पाठन बाधित हो, लेकिन यहां किताबों का भी वितरण करवा दिया गया है। अधिकारियों की टीम लगातार मानीट¨रग कर रही है।
[19/09 11:35 am] Abhay Pandey: खबरें
श्रावस्ती : हाईस्कूल स्तर के ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर कर दी गई है। इस...
श्रावस्ती : हाईस्कूल स्तर के ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर कर दी गई है। इस बीच ऑनलाइन आवेदन कर संबंधित छात्र-छात्राएं हार्ड कॉपी अपने संस्था अध्यक्ष के पास जमा करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में हाई स्कूल स्तर तक आवेदन की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ व 10 के छात्र-छात्राएं 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें