सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Sunday Special: क्या प्रसारण कंपनी और बीसीसीआई के पैसे कमाने की होड़ में पिस रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

Sunday Special: क्या प्रसारण कंपनी और बीसीसीआई के पैसे कमाने की होड़ में पिस रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

मैचों के प्रसारण से पैसे कमाने की होड़ में बीसीसीआई मैचों के शेड्यूल को लेकर लापरवाही दिखा रही है जो टीम के लिए सही नहीं है

Sunday Special: क्या प्रसारण कंपनी और बीसीसीआई के पैसे कमाने की होड़ में पिस रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

अन्य खेलों के बरक्स टीवी पर क्रिकेट देखने में एक बडी दिक्कत यह है कि इसमें हर ओवर के बाद दो चार विज्ञापन आते हैं. इसका अर्थ यह है कि अगर आप दिन भर का खेल टीवी पर देखते हैं तो वे ही पाँच छह विज्ञापन आप करीब सौ बार या ज्यादा देख चुकते हैं. यह ऐसा ही है कि कोई हर बार आप को वही बात सौ बार बताए या वही चुटकुला हर दो मिनट बाद सौ बार सुनाए. पहली बार कोई चुटकुला सुनाए तो आप हँस देंगे, दूसरी बार सुनाए तो मुरव्वत में हंसेंगे लेकिन अगर फिर फिर वही चुटकुला सौ बार सुनाए तो आप की क्या प्रतिक्रिया होगी? वह भी तब जब आप यह इंतजार कर रहे हैं कि मैच में आगे क्या होगा. कोई विकेट गिरती है तो आपकी दिलचस्पी यह जानने में होती है कि विकेट कैसे गिरी, उसकी प्रतिक्रिया दूसरे खिलाड़ियों में कैसे हुई लेकिन विकेट गिरते ही अचानक विज्ञापन शुरु हो जाते हैं.
क्या कभी विज्ञापन एजेंसियों ने इस बात पर विचार किया है कि लगातार सौ बार विज्ञापन दिखाने पर देखने वालों में क्या प्रतिक्रिया होती है. कई बार मेरे दिमाग में तो यही विचार आता है कि चाहे जो हो जाए, यह प्रोडक्ट तो मैं कभी नहीं खरीदूंगा. यह संभव है कि और लोगों के मन में भी ऐसे ही विचार आते हों. आखिरकार एक ही बात कोई बार बार कहे तो उससे खीज होना स्वाभाविक है. लेकिन विज्ञापन बनाने और प्रसारित करने वाले इसी धारणा पर काम करते रहते हैं कि जितनी बार मौका मिलता है उतनी बार विज्ञापन दिखाते रहो. इस परिस्थिति से निपटने के लिए मैंने एक तरीका अपनाया है जो कुछ हद तक कारगर है. मैं साथ ही साथ टीवी पर कोई ऐसा कार्यक्रम लगा रखता हूँ जिसे लगातार देखना जरूरी न हो, मसलन 'डेंजरस खिलाडी' या 'डॉन नंबर वन' जैसी फिल्म लगा देता हूँ. जैसे ही विज्ञापन आने लगते हैं, मैं वह फ़िल्म लगा देता हूं. मेरे अंदाज से जब विज्ञापन खत्म होकर खेल शुरू होता है तो फिर खेल देखने लगता हूं. इसमें एक ही समस्या है कि अक्सर मेरी टाइमिंग गलत हो जाती है , इस चक्कर में एकाध विज्ञापन देखना पड़ जाता है या कभी एकाध गेंद चूक जाती है.
क्रिकेट में विज्ञापन को लेकर फिर सोचना जरूरी
क्रिकेट में विज्ञापन दिखाने को लेकर फिर से सोचने की जरूरत है. टेनिस और फुटबॉल में भी पैसा कम नहीं है फिर जब उनका कामकाज बिना हर दो मिनट पर विज्ञापन दिखाने से चल जाता है तो क्रिकेट का क्यों नहीं चल सकता. हो सकता है कि विज्ञापन कम बार दिखाने से उनका प्रभाव और बढ़ जाए, कम से कम विज्ञापन देने वालों के प्रोडक्ट के प्रति चिढ़ और खीज तो नहीं ही होगी. व्यावसायीकरण हर खेल का हुआ है लेकिन क्रिकेट का व्यावसायीकरण बहुत फूहड़ ढंग से हुआ है. शायद इसकी वजह यह है कि क्रिकेट में भारी पैसा अभी अभी आया है और उसका स्रोत भी भारत जैसे देश में है.
ललित मोदी
ललित मोदी
इसलिए उसके व्यवसाय में नौदौलतिया लोगों वाला फूहड़पन है. बीसीसीआई जैसे संगठन पर पिछले दो ढाई दशकों से पैसे की बरसात हो रही है और वह और ज्यादा पैसे के लोभ में होश खो बैठा है. और किसी खेल संगठन के अधिकारी इस तरह पैसा अपने ऊपर नहीं लुटा सकते जैसे बीसीसीआई के अधिकारी लुटाते हैं. ललित मोदी बीसीसीआई के पैसे पर कैसे ऐश कर रहे थे यह तो उस दौर में चर्चा में आया ही था, लेकिन अब भी बीसीसीआई के अधिकारी जितना पैसा अपने किसी दौरे में दैनिक भत्ते के रूप में लेते हैं वह किसी अच्छे भले आदमी की महीने की तनख़्वाह हो सकती है.
प्रसारण कंपनी का खेल पर नहीं होना चाहिए असर
व्यवसायीकरण का दूसरा बुरा रूप यह है कि टीवी प्रसारण करने वाले खेल और चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने की कोशिश करें. जैसे टीवी प्रसारण करने वाली कंपनी ने एशिया कप में विराट कोहली के न होने पर आपत्ति दर्ज की वह बहुत गंभीर मामला है. कौन खिलाड़ी टीम में होगा या नहीं होगी यह तय करने का हक या इस प्रक्रिया के बारे में कुछ कहने का हक भी प्रसारणकर्ता को कैसे दिया जा सकता है. इस मामले में प्रसारणकर्ता के कुछ कहने के दुस्साहस को भी गंभीर मामला माना जाना चाहिए जब ऐसा हुआ नहीं है. व्यवसाय भी खेल का जरूरी हिस्सा है लेकिन खेल और व्यापार के बीच एक लक्ष्मण रेखा तो खींची जानी चाहिए. व्यावसायिक दबावों की वजह से खिलाड़ियों के अनफ़िट होते हुए खेलने के उदाहरण आईपीएल में तो देखने में आए ही हैं. कई खिलाड़ी चोटिल हो कर आईपीएल में खेलते रहे और उसके बाद महीनों तक अपने देश की टीम में खेलने लायक नहीं बचे.
ipl final
खेल के कैलेंडर पर भी व्यवसायिकता का दबाव देखने में आता ही है. भारतीय टीम सबसे ज्यादा सीमित ओवरों के मैच खेलने वाली टीम है ही इसलिए ताकि प्रसारणकर्ताओं को अपने निवेश पर मोटा मुनाफा हो सके. इससे खेल और खिलाड़ियों पर कितना बुरा असर होता है, इसकी परवाह न प्रसारणकर्ताओं को है न बीसीसीआई को.
बीसीसीआई की जिद का टीम पर हो रहा है असर
पिछले साल भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के दौरे का बडा शोर था लेकिन बीसीसीआई ने इस दौरे में प्रस्तावित पांच टेस्ट मैचों की जगह चार टेस्ट मैच करवा दिए और टेस्ट मैच के पहले अभ्यास मैचों के लिए भी समय नहीं छोड़ा. नतीजा यह हुआ कि पहले दो टेस्ट मैचों में भारत बुरी तरह हार गया. दक्षिण अफ्रीका के दौरे में जो कतरब्योंत की गई उस वक्त में श्रीलंका के खिलाफ बेवजह के घरेलू सीमित ओवरों के मैच रख दिए गए जबकि भारतीय टीम ठीक इसके पहले ही श्रीलंका से लौटी थी.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
यह सब करने की वजह यह बताई जा रही थी कि घरेलू मैचों के प्रसारण के अधिकार एक चैनल के पास थे और विदेशी दौरों के प्रसारण के अधिकार किसी दूसरे चैनल के पास. घरेलू मैचों का प्रसारण करने वाले चैनल के दबाव में दक्षिण अफ्रीका का दौरा संक्षिप्त करके श्रीलंका वाले मैच रखे गए थे. हो सकता है कि वक्त के साथ बीसीसीआई और उसके व्यावसायिक सहयोगियों में थोड़ी समझ आए और वे इस कदर व्यावसायीकरण से खेल को बचाएं. या हो सकता है कि यह मुझ जैसे पुराने जमाने के क्रिकेटप्रेमी की ही शिकायत हो, ज्यादातर लोगों को इससे कोई दिक्कत न हो. ऐसे में जो है, जैसा है उसी को झेलना होगा.

टिप्पणियाँ

WElcom VO tech world

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा सलमान के शो में चार चांद लगाने वाली है। खबरें है कि मलाइका इस शो पर अपने नए शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का प्रमोशन करने आएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो मलाइका का नया शो उसी प्रोडक्शन तले बन रहा है जो बिग बॉस को भी ऑन एयर कर रहा है। ऐसे में जल्द ही मलाइका लोनावला स्थित बिग बॉस में अपने शो को प्रमोट करने आएंगी। मलाइका और सलमान बीते हफ्ते ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से शूट कैंसल कर दिया गया। फिलहाल तो शो की टीम शूटिंग की नई डेट फाइनल करने में जुटी हुई है। खैर ये तो जगजाहिर है कि मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार के लिए हमेशा की तरह ही काफी मायने रखती है और साथ ही वह हर मौके पर खान परिवार के साथ भी नजर आती है।  बता दें कि वीकेंड के वार पर शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी भी नजर आने वाली है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने के लिए वीकेंड क...

About महात्मा गांधी

महात्मा गांधी   मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर , काठियावाड़ , गुजरात , भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई दिल्ली , भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू, गांधीजी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सत्याग्रह, अहिंसा, शांति राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हस्ताक्षर मोहनदास करमचन्द गांधी ( २ अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८ ) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत...

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है?

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है? अगर पिछले कुछ वक्त में एलॉन मस्क पर नजर डालें तो वो बस गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं. लगता है कि एलॉन मस्क के साथ कुछ गड़बड़ है.                 स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क आखिर जिस मुसीबत को दावत दे रहे थे, वो उनके गले लग गई है. हालांकि, पहले ही कह दूं कि मुसीबतों को अपने सिर पर चढ़ाकर रखने वाले मस्क को इसकी शायद ही चिंता होगी. पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर पर खुलेआम वर्नन अनस्वर्थ नाम के शख्स को चाइल्ड रेपिस्ट और सेक्स ट्रैफिकर साबित करने पर तुले हुए थे. अब उस शख्स ने उन पर केस करने का फैसला ले लिया है. साथ ही अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की नजर भी मस्क पर है. मस्क ने कुछ हफ्ते पहले अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट करने का शिगूफा छोड़ा था, ये कहते हुए कि उन्होंने इसके लिए 72 बिलियन डॉलर का फंड सिक्योर कर लिया है.  ब्लूमबर्ग  की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस टेस्ला के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में जांच शुरू कर रहा है, और ये सब हुआ है मस्क क...