Asia Cup 2018: अफगानिस्तान की हार के बावजूद हिट हैं राशिद, नया रिकॉर्ड बना स्टार्क को किया पीछे
राशिद के 50 वनडे में कुल 115 विकेट हासिल किए हैं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं

अफगानिस्तान की टीम ने अपने सानादर केल की बदौलत एशिया कप के सुपर फॉर में जगह बनाकर श्रीलंका जैसी टीम को बाहर का रास्ता दिखाया तेज गेंदबाज राशिद खान ने की इसमें बड़ी भूमिका रही है. शुक्रवार को टीम भले ही पाकिस्तान से हार गई है लेकिन राशिद ने इस मुकाबले में भी अपने प्रदर्शन से राशिद ने एक नई उपलब्धी अपने नाम की है.
अपने 50वें वनडे मैच में राशिद ने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार के मुकाबले में 10 ओवर में 46 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. 20 साल के राशिद अपने शुरुआती 50 वनडे में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम था.
राशिद के 50 वनडे में कुल 115 विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं जिनके नाम इतने मैचों में 98 जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर शेन बॉन्ड के नाम 95 विकेट हैं.
पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने अपने पहले 50 वनडे में कुल 93 जबकि ऑस्ट्रेलियाई पूर्व पेसर ब्रेट ली ने 91 विकेट लिए थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें