GATE 2019: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, शाम 6 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए आवेदन करने वाले छात्र 23 सितंबर शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए आवेदन करने वाले छात्र 23 सितंबर शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले GATE 2019 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर थी लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया. जिन छात्रों ने अभी तक गेट 2019 के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए ये आखिरी मौका है.
हालांकि अगर कोई छात्र गेट 2019 के लिए शाम 23 सितंबर शाम 6 बजे तक आवेदन नहीं कर पाता है तो उसे इसके लिए लेट फीस देनी होगी. वहीं लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2018 से 1 अक्टूबर 2018 होगी. आवेदन करने के लिए छात्र gate.iitm.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस बार Gate 2019 की परीक्षा आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के जरिए आयोजित की जाएगी. वहीं गेट 2019 की परीक्षा फरवरी 2019 की 2, 3, 9 और 10 तारीख को आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसका रिजल्ट 16 मार्च को घोषित किया जाएगा.
दरअसल, गेट के जरिए हर साल आईआईटी और आईआईएस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए एम.ई./एम.टेक और पीएचडी कोर्सेज में नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें