सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

JNU छात्रसंघ चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की दिलचस्पी क्यों बढ़ रही है?

JNU छात्रसंघ चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की दिलचस्पी क्यों बढ़ रही है?

देश की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां यहां के छात्रसंघ चुनावों में ऐसे रुचि लेती हैं जैसे कि यही देश का मुस्तकबिल तय करेगा!



भारतीय राजनीति में क्या कुछ गलत है ये जानने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, बस इतना है कि आप जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, यानि जेएनयू के छात्र-संघ चुनावों को ध्यान से देख लीजिये. देश की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां यहां के छात्रसंघ चुनावों में ऐसे रुचि लेती हैं जैसे कि यही देश का मुस्तकबिल तय करेगा! आखिर ऐसा क्यों है कि ये पार्टियां आम लोगों के बीच गली-मोहल्लों में न जा कर भारत की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में अपना समय लगाती हैं. ऐसा नहीं है कि इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी से पढ़ने के बाद किसी को सामाजिक उत्थान की जरूरत हो. उल्टा यहां से उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्र ही देश के विकास में भूमिका निभा सकते हैं.
बहुजन समाज पार्टी के जनक कांशीराम ने कभी अपनी पार्टी का छात्र संगठन नहीं बनाया. उनका मानना था कि इस देश का असली पिछड़ा वो है जो कि स्कूल तक भी नहीं जा पाता. वो मानते थे कि जिस देश में एक बड़ी आबादी अनपढ़ है और एक बड़ा हिस्सा आबादी का भूखे पेट सोने को मजबूर है उस देश में कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जिनका दाखिला होता है वे खुद सामाजिक दृष्टि से अगडे़ होते हैं.

ऐसे में ये मानना कि समाज उनके लिए लड़ेगा बेईमानी है, इसके उलट होना ये चाहिए कि जिस समाज से वो आगे बढ़ कर शिक्षा के गलियारों तक आये हैं अब वो, उस समाज के उत्थान के लिए कार्य करें. तो ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपना समय और धन यूनिवर्सिटी और कॉलेज पर खर्च न कर के आम पिछड़े देशवासियों पर खर्च करें.
पर असल में इस देश में हो क्या रहा है, हमारे राजनीतिक दल आखिर कर क्या रहे हैं ? अभी जेएनयू में छात्र संघ चुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जोरों शोरो पर हैं. सभी पार्टियों की चाहत है कि वे यहां वर्चस्व हासिल कर सकें. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि बीजेपी और संघ का छात्र संगठन है.
अपने चुनावी कार्यक्रमों में बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं को बुलाता है. अभी हाल ही में एक हॉस्टल मेस के छोटे से कार्यक्रम में उन्होंने तीन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को वक्ता के रूप में बुलाया था. 28 अगस्त को हुए इस कार्यक्रम में असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया था. एक अन्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने हिस्सा लिया था. कैंपस पर लेफ्ट, और अन्य पार्टियों ने इसकी खूब निंदा की कि आखिर यूनिवर्सिटी की पॉलिटिक्स में राष्ट्रीय नेताओं का क्या औचित्य है ?
निंदा करने वालों में कांग्रेस का संगठन एनएसयूआई भी शामिल थी. अब विडंबना ये देखिये कि उनके खुद के चुनावी प्रोग्राम में कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की. उनके एक कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम शामिल हुए और दो अन्य कार्यक्रमों में क्रमशः सलमान खुर्शीद और शशि थरूर ने छात्रों को संबोधित किया. न जाने किस मुंह से ये बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि वे कैंपस पर राष्ट्रीय नेताओं को ला कर राजनीति की गरिमा गिरा रहे हैं.
दूसरी ओर अरसे से छात्रसंघ पर लेफ्ट काबिज है. उनको इन दोनों ही पार्टियों के नेताओं से परेशानी है. उनका कहना है इतने बड़े नेताओं को कैंपस की राजनीति में लाना गलत है. यहां पर वे खुद सीताराम येचुरी जो कि भारतीय लेफ्ट के सबसे प्रसिद्ध नेता हैं को भाषण के लिए बुलाते हैं. वृंदा करात और कविता कृष्णन भी आती हैं. अब इसमें किसी की क्या गलती अगर लेफ्ट के पास इससे मशहूर चेहरे नहीं हैं. यहां तक कि पहली बार चुनाव लड़ रही लालू प्रसाद यादव की छात्र राष्ट्रीय जनता दल भी मनोज झा, और संजय यादव जैसे प्रथम पंक्ति के नेताओं को भाषण के लिए बुला लाई.
यहां इन नामों को लिखने से मेरा तात्पर्य ये कतई नहीं है कि मैं कोई लिस्ट बना दूं कि कौन-कौन नेता जेएनयू आये. असल में मैं एक अहम मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं और वह है भारतीय राजनीति का नैतिक पतन. अभी चार रोज पहले राजधानी दिल्ली में ही 5 सफाई कर्मचारी बंद नाले में दम घुटने से मर गए. क्या आपने सुना कि ये सारे नेता उनके परिवारों की या उनके मुद्दों की सुध लेने गए ? थोड़ा पीछे चलिए तीन बच्चियां इस ही राजधानी में भूख से मर गयीं क्या ये नेतागण वहां तक जा पाए ?

लिंचिंग का संज्ञान स्वयं सुप्रीम कोर्ट ने लिया है क्या ये नेता वहां तक जा पाते हैं ? क्या ये नेता गोरखपुर, जहां अगस्त में बच्चे मरते हैं, वहां तक गए ? क्या ये नेता आम लोगों के आम मुद्दों पर जैसे महंगाई, भ्रष्टाचार आदि पर आम लोगों के बीच उनसे मिलने जाते हैं ?
क्या राजनीतिक लड़ाई पर पहला हक गरीब, पिछड़ों का नहीं होना चाहिए ? क्या मंत्रियों को, सांसदों को या विधायकों को हम इसलिए चुनते हैं कि वे यूनिवर्सिटी और कॉलेज में चुनाव प्रचार करें ? क्या इसलिए ही देश की जनता के पैसे से इनको मोटी तनख्वाह मिलती है कि ये उस पर चुनाव प्रचार करें, वो भी छात्रसंघ का और आम आदमी को भूल जाएं ?
मोटे तौर पर देखा जाए तो इसके दो प्रमुख कारण नजर आते हैं. पहला तो ये कि शूरु से ही जेएनयू बुद्धिजीवियों का गढ़ भी रहा है और एक तरीके से उनको तैयार करने वाली फैक्ट्री के रूप में भी काम करता है. यहां से पढ़े छात्र आगे चल कर मीडिया, फिल्म,लेखन, अकादमिक करियर और सिविल सेवा आदि के क्षेत्र में बड़ा योगदान देते हैं.
ये वो क्षेत्र हैं जहां से कि लोगों की सोच पर असर पड़ता है. आज जब चारों ओर मीडिया, फिल्म आदि के बिकाऊ होने की बात होती है तो ये याद रखना चाहिए कि इन सब को खरीदने से आसान और कारगर है कि उनको छात्र जीवन के दौरान ही अपनी विचारधारा में ढाल लिया जाए. ये भी एक कारण रहा है कि शुरू से ही जेएनयू पर सभी पार्टियों का जोर रहा है ताकि वे देश के युवा बुद्धिजीवी वर्ग को अपनी ओर खींच सकें. जेएनयू में इस कारण से सदैव से ही बड़े नेताओं की नजर रहती है.
दूसरा एक और कारण 2016 से शुरू हुआ है और वह है कि ये सब लोगों का मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए किया जाता है. अगर ये भ्रष्टाचार की या महंगाई की बात करेंगे तो सब एक थाली के चट्टे-बट्टे नजर आएंगे. इसलिए मुद्दे बनाये जाते हैं. पहले आप देखते थे कि 80 के दशक से 2010 तक देश में राम मंदिर मुद्दा था. अब एक नया मुद्दा बना है जेएनयू और उसका ‘भारत के टुकड़े होंगे गैंग’. आप सरकार से सवाल कीजिये तो आपसे पूछा जायेगा जेएनयू से हो क्या ? आप विपक्ष से पूछिए तो वो जेएनयू को आजादी दिला देंगे!
भई आपका काम है देश चलाना, हम इसलिए वोट देते हैं. आप पेट्रोल पर ध्यान दीजिये, कीमतों पर ध्यान दीजिये, रोजगार दीजिये और देश की सुरक्षा का ध्यान रखिये. यकीन जानिये जेएनयू हो या कोई और कैंपस कहीं के भी छात्र को इस से अधिक आजादी नहीं चाहिए. छात्र भी समाज का हिस्सा है. वो पढ़ रहा है कि उसको रोजगार मिले, वो चैन से जी सके और आप क्या चाहते हैं ? आप चाहते हैं कि हम बस कैंपस की राजनीति में उलझे रहें. नेताओं से ये प्रार्थना है कि देश की जनता ने उनको वोट जनसेवा के लिए दिया है और इसके लिए ही उनको वेतन मिलता है, कृपा कर के वे अपने कर्तव्यों पर ध्यान दें।

टिप्पणियाँ

WElcom VO tech world

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी मलाइका अरोड़ा इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा सलमान के शो में चार चांद लगाने वाली है। खबरें है कि मलाइका इस शो पर अपने नए शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का प्रमोशन करने आएंगे। एक रिपोर्ट की माने तो मलाइका का नया शो उसी प्रोडक्शन तले बन रहा है जो बिग बॉस को भी ऑन एयर कर रहा है। ऐसे में जल्द ही मलाइका लोनावला स्थित बिग बॉस में अपने शो को प्रमोट करने आएंगी। मलाइका और सलमान बीते हफ्ते ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से शूट कैंसल कर दिया गया। फिलहाल तो शो की टीम शूटिंग की नई डेट फाइनल करने में जुटी हुई है। खैर ये तो जगजाहिर है कि मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार के लिए हमेशा की तरह ही काफी मायने रखती है और साथ ही वह हर मौके पर खान परिवार के साथ भी नजर आती है।  बता दें कि वीकेंड के वार पर शोएब इब्राहिम, मनीष नागदेव और श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी भी नजर आने वाली है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन करने के लिए वीकेंड क...

About महात्मा गांधी

महात्मा गांधी   मोहनदास करमचन्द गांधी जन्म २ अक्टूबर १८६९ पोरबंदर , काठियावाड़ , गुजरात , भारत मृत्यु ३० जनवरी १९४८ (७८ वर्ष की आयु में) नई दिल्ली , भारत मृत्यु का कारण हत्या राष्ट्रीयता भारतीय अन्य नाम राष्ट्रपिता, महात्मा, बापू, गांधीजी शिक्षा यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन प्रसिद्धि कारण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सत्याग्रह, अहिंसा, शांति राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हस्ताक्षर मोहनदास करमचन्द गांधी ( २ अक्टूबर १८६९ - ३० जनवरी १९४८ ) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत...

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है?

The Curious Case of Elon Musk: एलॉन मस्क को क्या हुआ है? अगर पिछले कुछ वक्त में एलॉन मस्क पर नजर डालें तो वो बस गलत वजहों से चर्चा में रहे हैं. लगता है कि एलॉन मस्क के साथ कुछ गड़बड़ है.                 स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क आखिर जिस मुसीबत को दावत दे रहे थे, वो उनके गले लग गई है. हालांकि, पहले ही कह दूं कि मुसीबतों को अपने सिर पर चढ़ाकर रखने वाले मस्क को इसकी शायद ही चिंता होगी. पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर पर खुलेआम वर्नन अनस्वर्थ नाम के शख्स को चाइल्ड रेपिस्ट और सेक्स ट्रैफिकर साबित करने पर तुले हुए थे. अब उस शख्स ने उन पर केस करने का फैसला ले लिया है. साथ ही अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की नजर भी मस्क पर है. मस्क ने कुछ हफ्ते पहले अपनी कंपनी टेस्ला को प्राइवेट करने का शिगूफा छोड़ा था, ये कहते हुए कि उन्होंने इसके लिए 72 बिलियन डॉलर का फंड सिक्योर कर लिया है.  ब्लूमबर्ग  की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस टेस्ला के खिलाफ फ्रॉड के आरोप में जांच शुरू कर रहा है, और ये सब हुआ है मस्क क...