कब शुरू हो रहा है फ्लिपकार्ट का The Big Billion Days Sale? जवाब दीजिए और पाइए कई ऑफर्स!
जल्द ही शुरू होने जा रहा है फ्लिपकार्ट का TheBigBillionDays सेल

त्योहारों का मौसम आने वाला है. इस मौसम की शुभ शुरुआत या यूं कहे आगाज फ्लिपकार्ट ने कर दी है. जल्द ही फ्लिपकार्ट साल का सबसे बड़ा सेल - 'बिग बिलियन डेज' लेकर आने वाला है. फिलहाल इस ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस सिलसिले में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन आपको बता दें कि यह साल का सबसे बड़ा बम्पर सेल होगा.
फ्लिपकार्ट की साइट पर इसके नए टीजर बनकर अपलोड भी हो गए हैं और कंपनी इस सेल को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर #TheBigBillionDaysAreBack हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है.अभी तक थोड़ी-बहुत जो भी जानकारी मिली है, उसके अनुसार यह सेल हर साल की सेल से ज्यादा खास होगा. सेल में ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई, डेबिट कार्ड ईएमआई जैसी कई सुविधाएं देने की बात सामने आ रही है.
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने सेल को देखते हुए एक कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया है. इस कॉन्टेस्ट में फ्लिपकार्ट के ऐप में यूजर्स को सेल के शुरू होने वाली तारीख का अनुमान लगाना है. अगर आपका अनुमान सही हुआ तो सेल के दौरान आपको कई खास ऑफर्स का फायदा भी मिलेगा.
अब फ्लिपकार्ट ने तो अपने सेल की घोषणा कर दी. ऐसे में एमेजन क्यों पीछे रहे. एमेजन भी Great Indian Festival के नाम से महासेल शुरू करने जा रहा है. ऐसे में सेलिंग और मुनाफे की ट्रैफिक शायद बंट जाए.
लेकिन इन सब के बीच सबसे अधिक फायदा ग्राहकों को होने वाला है. ग्राहक दोनों ही वेबसाइट पर मिलने वाले आकर्षक ऑफर का फायदा उटा सकेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें