पीएम मोदी से मिले गनी, कहा- भारत-अफगानिस्तान का लोकतंत्र में है विश्वास
अफागानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा 'मैं भारतीय राजनयिक संस्थानों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. भारत-अफगानिस्तान का लोकतांत्रिक संस्थानों में गहरा और बाध्यकारी विश्वास है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर व्यापक बातचीत की. गनी एक दिन की यात्रा पर गुरुवार सुबह यहां पहुंचे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'रणनीतिक साझेदार और मूल्यवान पड़ोसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी का हैदराबाद हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया. उसके बाद द्विपक्षीय वार्ता हुई.'
गनी ने मोदी को संघर्ष प्रभावित अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया की स्थिति के बारे में जानकारी दी.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अफागानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा 'मैं भारतीय राजनयिक संस्थानों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. भारत-अफगानिस्तान का लोकतांत्रिक संस्थानों में गहरा और बाध्यकारी विश्वास है. मैं यहां हूं क्योंकि मैं अफगानिस्तान का निर्वाचित नेता हूं जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में बोल रहा है और दो लोकतांत्रिक देशों के बीच संबंध बना रहा हूं.
गनी ने कहा 'भारत हमेशा से अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने के लिए उस देश के नेतृत्व में शांति प्रक्रिया की वकालत करता रहा है. भारत संघर्ष प्रभावित अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण के प्रयासों में भी सक्रियता से शामिल रहा है.'
नई विकास साझेदारी के तहत सहयोग को मजबूत करने पर भारत और अफगानिस्तान की सहमति के कुछ दिनों के बाद उनका दौरा हो रहा है. नई विकास साझेदारी के तहत नई दिल्ली ने युद्धग्रस्त देश में 116 ‘उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाएं’ शुरू करने की घोषणा की है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें