राजीव हत्याकांड के दोषियों की रिहाई पर राज्य सरकार ने कहा- राज्यपाल ‘सही फैसला’ करेंगे
कैबिनेट ने इस मामले में उम्रकैद की सजा पाए सात दोषियों को रिहा करने की सिफारिश नौ सितंबर को राज्यपाल से की
तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा कि उसे भरोसा है कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित जनता की उन भावनाओं का सम्मान करेंगे जो राजीव हत्याकांड के दोषियों की रिहाई की राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश में झलकी.
कैबिनेट ने इस मामले में उम्रकैद की सजा पाए सात दोषियों को रिहा करने की सिफारिश नौ सितंबर को राज्यपाल से की. इन दोषियों में नलिनी, उसका पति श्रीहरन उर्फ मुरूगन, पेरारीवलन, रॉबर्ट पायस, जयकुमार, रविचंद्रन और संथन हैं.
प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार को विश्वास है कि राज्यपाल पुरोहित तमिलनाडु की जनता की भावनाओं और अपेक्षाओं को समझेंगे तथा उचित समय पर सही निर्णय लेंगे.’ उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि राज्यपाल इस मामले में जल्द से जल्द फैसला करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने छह सितंबर को याचिका का निबटारा करते हुए कहा था कि पेरारीवलन की दया याचिका पर फैसला लेने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल स्वतंत्र हैं.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें