लुधियाना के पगड़ीधारी सिख अंशदीप सिंह भाटिया ट्रंप की सिक्योरिटी टीम में शामिल
लुधियाना में जन्मे अंशदीप सिंह भाटिया किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी टीम में शामिल होने वाले पहले पगड़ीधारी सिख बन गए हैं।
लुधियाना में जन्मे अंशदीप सिंह भाटिया किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी टीम में शामिल होने वाले पहले पगड़ीधारी सिख बन गए हैं. अंशदीप को डोनाल्ड ट्रंप की सिक्योरिटी टीम में शामिल किया गया है. इसकी जानकारी बुधवार को भारत सरकार में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे) हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर दी.हरदीप सिंह ने बताया कि अंशदीप को टीम में शामिल करने से पहले अपनी पगड़ी हटाने को कहा गया था, जिसके खिलाफ वो कोर्ट चले गए थे. केस में उनको जीत मिली और उन्हें अपने 'लुक' से समझौता नहीं करना पड़ा. पिछले हफ्ते ही उन्हें राष्ट्रपति की सिक्योरिटी टीम में भी शामिल कर लिया गया.
हरदीप सिंह ने लिखा कि सिख संगत को गर्व है कि अंशदीप राष्ट्रपति की सिक्योरिटी टीम में शामिल होने वाले पहले पगड़ीधारी सिख बने हैं.
रिपोर्ट है कि अंशदीप का परिवार 1984 के दंगों में कानपुर से लुधियाना चला गया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दंगों में कानपुर की केडीए कॉलोनी में रहने वाले उनके परिवार पर हमला किया गया, जिसमें उनके चाचा की जान चली गई. इन हमलों में उनके पिता देवेंद्र सिंह को भी तीन गोलियां लगी थीं.
2000 में उनके पिता अपने परिवार के साथ अमेरिका चले गए.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें