2022 तक भारत में होंगे ब्रिटेन और फ्रांस से ज्यादा रईस, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
वेल्थ रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले 5 सालों में एशिया में अमीरों की संख्या उत्तर अमेरिका से ज्यादा होगी
एक रिपोर्ट में भारत के लिए अच्छी खबर आई है. नाइट फ्रैंक के मुताबिक 2022 तक भारत में अमीरों की संख्या फ्रांस, रूस और ब्रिटेन से ज्यादा हो जाएगी. अगर कुल रुपयों की बात करें तो यह आंकड़ा 3500 करोड़ से ज्यादा होगा. 2017 में भारत में अरबपतियों की संख्या 200 थी. रिपोर्ट के मुताबिक 2022 तक भारत में अरबपतियों की संख्या 340 हो जाएगी.
वहीं फ्रांस में अरबपतियों की संख्या 310, यूके और रूस में 220 होगी. वेल्थ रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले 5 सालों में एशिया में अमीरों की संख्या उत्तर अमेरिका से ज्यादा होगी.
एक अनुमान के मुताबिक 2022 में यह संख्या 3 हजार से ज्यादा होगी. इसकी मुख्य वजह यह है कि आने वाले समय में दुनिया में तेजी से आर्थिक प्रगति होगी और सम्पत्तियों का मूल्य बढ़ेगा.
वहीं अगर सबसे ज्यादा अरबपतियों की बात करें तो अमेरिका में 2022 में भी सबसे ज्यादा अरबपति होंगे. अनुमान के मुताबित 2022 में अमेरिका के अमीरों की संख्या 1830 से बढ़कर 2500 रुपए हो जाएगी. वहीं चीन में यह संख्या 490 से बढ़कर 990 रुपए हो जाएगी.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें