इस हफ्ते SC में आधार से अयोध्या तक.. कई महत्वपूर्ण फैसले आने की संभावना सुप्रीम कोर्ट के इसी हफ्ते आधार केस, अयोध्या केस, प्रमोशन में रिजर्वेशन, एडल्टरी (व्याभिचार) केस, सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश मामला समेत कई अहम मामलों में फैसला सुनाने की संभावना है दागी नेताओं पर पाबंदी लगाने के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाले 5 जजों की बेंच ने सुनवाई के बाद इसपर फैसला दिया. इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के आधार केस, अयोध्या केस, प्रमोशन में रिजर्वेशन, एडल्टरी (व्याभिचार) केस, सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश मामला समेत कई अहम मामलों में फैसला सुनाने की संभावना है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ही इन सभी मामलों में अपना फैसला सुनाएगी. बता दें कि सीजेआई 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं. आधार मामला 38 दिन तक चली सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. निजता (प्राइवेसी) को मौलिक अधिकार बताने का फैसला आने के बाद अब इस बारे में फैसला आएगा कि क्या आधार के लिए लिया जाने वाला डाटा निजता क...